आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार महिला कोरोना पॉजिटिव

Woman corona positive arrested for plotting terror attack
आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार महिला कोरोना पॉजिटिव
आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार महिला कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। अपने पति के साथ, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भड़काने और आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार हुई कश्मीरी महिला हिना बशीर बेग राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में कोरोना पॉजिटिव निकली है।

अदालत ने एजेंसी को उसे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट के निर्देश पर 6 जून को कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई।

दंपति जहानजैब सामी और हिना बशीर बेग को कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को बढ़ावा देने और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने के आरोप में मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

अब्दुल बासित नाम के एक अन्य आरोपी को भी मार्च में इस दंपति के साथ शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था।

Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story