महिला ने 21 वर्षीय भाई की हत्या की, लाश आंगन में दफनाई, डेढ़ महीने बाद हुआ खुलासा

- आंगन से लाश निकालने की तैयारी
डिजिटल डेस्क, रांची। रामगढ़ जिले के पतरातू में एक महिला ने अपने 21 वर्षीय युवा भाई की हत्या कर उसकी लाश क्वार्टर के आंगन में दफना दी। महिला इस क्वार्टर में अकेली रहती है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा डेढ़ महीने बाद हुआ है। पुलिस ने हत्या की आरोपी चंचला कुमारी को हिरासत में ले लिया है। उसकी निशानदेही पर आंगन से लाश निकालने की तैयारी चल रही है।
बताया गया कि रांची में विद्युत निगम में काम करने वाले नरेश महतो का 21 वर्षीय पुत्र बीते 30 जून से लापता था। उसकी गुमशुदगी के संबंध में रांची के चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। रोहित के मोबाइल के अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी थी। जांच में उसका लास्ट लोकेशन पतरातू पाया गया। यहां रोहित की बहन चंचला कुमारी पीटीपीएस (पतरातू थर्मल पावर स्टेशन) के एक क्वार्टर में अकेली रहती है। पुलिस ने उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने भाई की हत्या कर उसे आंगन में दफनाने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया है कि 30 जून को फोन पर भाई रोहित को अपने पास बुलाया है। उससे पूछताछ जारी है, लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसने ऐसा क्यों किया?
युवक का शव मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बिहार निकाला जायेगा। वारदात की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये हैं। मारे गये युवक के परिजन भी रांची से वहां पहुंचे हैं। परिजनों को आशंका है कि इस हत्या में कुछ और लोग संलिप्त हो सकते हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Sept 2022 8:00 PM IST