फोन स्नैचर का विरोध कर रही महिला ऑटो से गिरी, हुई जख्मी

Woman protesting against phone snatcher fell from auto, injured
फोन स्नैचर का विरोध कर रही महिला ऑटो से गिरी, हुई जख्मी
नई दिल्ली फोन स्नैचर का विरोध कर रही महिला ऑटो से गिरी, हुई जख्मी

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम में बाइक पर सवार शख्स ने एक महिला से मोबाइल छीनने की कोशिश की। जिसके चलती ऑटो-रिक्शा से गिरकर 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात की है। एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाली महिला कीरत कौर दो दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सेक्टर 56 की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे ऑफिस से निकलने के बाद एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया। जब वह सेक्टर 42 में रैपिड मेट्रो स्टेशन पहुंची तो ऑटो के पास बाइक सवार एक व्यक्ति आया और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। उसने पुलिस को बताया, मैंने विरोध किया, लेकिन ऑटो से गिर गई, जबकि बाइक सवार हेलमेट पहने था और मेरा फोन छीन कर भाग गया।

पुलिस ने जारी एक ब्यान में कहा, ऑटो चालक ने उसे घर छोड़ दिया और उसके पिता उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले गए। सुशांत लोक पुलिस थाने की थाना प्रभारी (एसएचओ) पूनम हुड्डा ने कहा, हम पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्नैचर की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जांच जारी है। महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379-बी (स्नैचिंग) के तहत सुशांत लोक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Sept 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story