रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

Woman thrashed by being tied to an electric pole in Bihars Rohtas
रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई
बिहार रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के रोहतास जिले में तीन बच्चों की मां को कथित तौर पर अवैध संबंध रखने के आरोप में उसके पति समेत कई लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार की रात चेनारी थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने उसके पति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पति और ससुराल वालों को शक था कि उसके किसी अन्य पुरुष के साथ शारीरिक संबंध हैं। चेनारी के एसएचओ निर्मल कुमार ने कहा, घटना की सूचना मिलते ही हमने वहां जाकर पीड़ित को छुड़ाया।

हमने इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पीड़िता फिलहाल चेनारी के कॉमन हेल्थ सेंटर में भर्ती है। आरोपियों की पहचान पीड़िता के पति दीपक राम, शिव पूजन राम उर्फ चिरकुट राम, केदार राम, धीरेंद्र राम और नरेंद्र राम के रूप में हुई है।

आईएएनएस

Created On :   1 May 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story