नहर के पास बोरे में मिला महिला का शव

Womans body found in sack near canal
नहर के पास बोरे में मिला महिला का शव
उत्तर प्रदेश नहर के पास बोरे में मिला महिला का शव

डिजिटल डेस्क, शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव भानेड़ा उददा में पूर्वी यमुना नहर के पास महिला का शव एक बोरे से पुलिस ने बरामद किया। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। थाना भवन के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा, हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की कई दिन पहले हत्या कर दी गई थी और चूंकि आसपास के जिलों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि वह किसी और जगह की हो और उसे मारने से पहले यहां लाया गया हो।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Sept 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story