कोयंबटूर रोड पर मिला महिला का अर्धनग्न, रौंदा शव
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर में पुलिस ने एक महिला की मौत की जांच के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया है। पीलमेडु थाना प्रभारी मुथुमणि व टीम अविनाशी रोड स्थित चिन्नियामपलयम पहुंची तो सोमवार की सुबह एक राहगीर ने पुलिस को वहां एक महिला के शव पड़े होने की सूचना दी।
शव को कोयंबटूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चुप्पी साधे हुई है।
मुथुमणि ने आईएएनएस को बताया, हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं और मृतक महिला की पहचान के संबंध में अभी तक कई सुराग नहीं मिले हैं। मैं शरीर के विवरण के बारे में भी अधिक खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि यह पहचान से परे था क्योंकि कई वाहन शरीर से गुजर चुके थे।
पीलामेडु में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अर्धनग्न शव को सोमवार तड़के एक एसयूवी से बाहर फेंका गया था। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कोयंबटूर के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के साथ-साथ महिला की पहचान का पता लगाने के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया है।
आईएएनएस
Created On :   7 Sept 2021 6:30 PM IST