8वीं मंजिल से गिरकर जाम्बिया के छात्र की मौत, शारदा यूनिवर्सिटी से कर रहा था पढ़ाई
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की जेपी अमन सोसाइटी में एक हादसा हो गया। जहां 8वीं मंजिल से गिरकर एक विदेशी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों और एम्बेसी को जानकारी दे दी गई है। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे थाना नॉलेज पार्क पर जेपी अमन सोसायटी सेक्टर-151 से सूचना दी गई कि जाम्बिया का एक नागरिक ममाबा एम बवालिया जेपी अमन सोसायटी के टावर नंबर-15 के 8वें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर गया।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिम्स हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र था और वह शारदा यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था तथा अपने 2 अन्य जाम्बियन साथियों के साथ फ्लैट में रहता था। तीनों ने अलग अलग कमरे ले रखे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि साथ में रहने वाले दोस्तों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलवाकर जांच कराई जा रही है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। मृतक के परिजनों को जांबिया में सूचना दे दी गई है। जांबिया के उच्चायोग को भी सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। वह बालकनी से कैसे नीचे गिरा इस बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है।
हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि वह बालकनी में बैठकर पढ़ रहा होगा, उसी दौरान नीचे गिर गया। उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी नीचे ही गिर गया था। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 April 2023 2:00 PM IST