जिससे चाकू से साहिल ने साक्षी को उतारा मौत के घाट, उसे दिल्ली पुलिस ने किया बरामद
- रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-11 से बरामद किया गया
- लगातार बयान बदल रहा था आरोपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, जिस चाकू से आरोपी साहिल ने साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किये थे उसको पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, चाकू को साहिल की निशानदेही पर रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-11 से बरामद कर लिया है।
दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, कोर्ट ने आरोपी की पुलिस रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी है, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर क्राइम में शामिल हथियार को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ में साहिल अपने बयान को बार-बार बदल रहा था जिस वजह से हमने उसका सामना केस से जुड़े अन्य लोगों से कराया। मृतका साक्षी के तीनों दोस्त नीतू, झबरू और भावना से भी अलग-अलग पूछताछ की गई और उनके बयानों को मिलाया गया।
पुलिस को गुमराह कर रहा था साहिल
शुरूआती पूछताछ में साहिल अलग-अलग बयान देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। उसने पहले बताया था कि उसने चाकू रिठाला में फेंका था लेकिन जब पुलिस ने यहां छानबीन की तो उसे वहां कुछ भी नहीं मिला। लेकिन दोबारा पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को सही जगह बताई। उसके बताए अनुसार 1 जून की देर रात पुलिस रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास रोहणी सेक्टर-11 के पास पहुंची और तलाशी शुरू की। जहां से पुलिस ने चाकू को बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल ने चाकू वारदात के 15 दिन पहले खरीद लिया था। उसने ये चाकू वीकली मार्केट से खरीदा था। जिस तरह से आरोपी साहिल ने चाकू को खरीदा था उसे देखकर पुलिस को शक है कि साहिल ने 15 दिन पहले ही साक्षी की हत्या की साजिश रच ली थी।
यह भी पढ़े -दिल्ली हत्याकांड : साहिल ने 15 दिन पहले खरीदा था चाकू, लव ट्राएंगल की भी जांच कर रही पुलिस
बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में दिल-दहलाने वाली ये घटना 28 मई को हुई थी। जब आरोपी साहिल ने साक्षी की निर्मम हत्या कर दी थी। उसने पहले साक्षी पर चाकू से लगातार वार किए और फिर पास में रखे पत्थर से उसका सर कुचल दिया था। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने वारदात के 18 घंटे के अंदर ही आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था।
Created On :   2 Jun 2023 10:57 AM IST