इंदौर में सिरफिरा चुराता है महिलाओं के कपड़े
स्थानीय लोगों की मानें तो छह फीट से अधिक की ऊंचाई का एक युवक जिसके सिर पर बाल नहीं हैं, वह घरों के भीतर घुस आता है और महिलाओं के कपड़े चुरा ले जाता है। इतना ही नहीं महिला या युवती के सामने नजर आने पर गंदी हरकतें भी करता है। शनिवार की रात को तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर आए और सिरफिरे की तलाश में जुट गए। यहां के लोगों के पास उसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं।
खजराना थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने भी बताया है कि शनिवार की रात को जब वह स्कीम 78 से गुजर रहे थे, तभी कुछ युवक और अन्य रहवासी हाथ में डंडा लिए हुए घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि वे एक सिरफिरे से परेशान हैं, जैसे ही घर की लाइट बंद होती है, वह सिरफिरा दीवार फांद कर अंदर आ जाता है और कपड़े चुरा ले जाता है। इतना ही नहीं कई बार तो उसने गंदी हरकत भी की। पहले लोगों ने यही समझा किए चोर है, मगर धीरे-धीरे यह बात समझ में आई कि वह कपड़े चुरा ले जाता है और महिलाओं को परेशान भी करता है। पुलिस ने उपलब्ध फुटेज और तस्वीरों के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2023 6:21 PM IST