धोखाधड़ी: फर्जी कागजातों के जरिए लाखों की धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जो फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाकर खराब सिबिल स्कोर वालों के नाम पर फर्जी अकाउंट खुलवाकर लोन लिया करते थे। इन्होंने बैंकों से लाखों रुपए लोन लेकर जालसाजी की है। आरोपियों को सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजीत, जितेंद्र और आकाश के रूप में हुई है।
इनके पास से 6 लैपटॉप, 11 टैबलेट, 1 वेबकैम, 2 आई स्कैनर मशीन, दो बायो मीट्रिक मशीन, 6 आधार कार्ड, 1 सिलिकॉन का अंगूठा निशान और भारी मात्रा में आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने के प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड मिले हैं।
एसीपी राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि ये लोग एक व्यक्ति के दो-दो आधार कार्ड बनाते थे। उन फर्जी आधार कार्ड से नए नाम के पैन कार्ड भी बनाये जाते थे। किसी अन्य व्यक्ति की आंखों के रेटिना लेकर नाम में या पिता के नाम में बदलाव कर नया दूसरा आधार कार्ड बना देते थे।
इसके बाद डिमांड के मुताबिक तैयार आधार कार्ड उन लोगों तक पहुंचाते थे, जिनका सिबिल स्कोर खराब होता था या किसी प्रकार की लोन की आवश्यकता होती थी। ये फर्जी खाता खुलवाकर लोगों से पैसा लेते थे साथ ही बैंकों को भी चूना लगाते थे। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2023 3:52 PM IST