पंजाब में गुरुद्वारे के बाहर शराब पीने पर गोली मारकर महिला की हत्या

पंजाब में गुरुद्वारे के बाहर शराब पीने पर गोली मारकर महिला की हत्या
Woman shot dead for 'consuming' liquor outside gurdwara in Punjab.(photo:Twitter)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला में दुखनिवारन साहिब गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने को लेकर 33 वर्षीय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मौके से तंबाकू के पैकेट और शराब की एक बोतल बरामद की है। मृतका परमिंदर कौर शराब के नशे में थी और गुरुद्वारा परिसर में सरोवर के पास शराब का सेवन कर रही थी। वारदात रविवार रात को हुई।

आरोपी निर्मलजीत सिंह सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आरोपी ने महिला को गोली मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story