चोरी के आरोप को लेकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस का कहना है कि सतना (मध्य प्रदेश) के शिवम एवं पन्ना (मध्य प्रदेश) के रोहित उर्फ बल्लू अलग-अलग रहकर भंगेल गांव में रहकर दिहाड़ी काम करते थे। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। कुछ दिन पहले तक दोनों किराए पर एक साथ रहते थे, लेकिन शिवम की शादी होने के बाद वह अलग रहने लगा था।
रविवार देर भंगेल गांव में दोनों एक साथ रोहित के घर बैठे थे। आरोप है कि शिवम के कई दिन पूर्व कुछ रुपये चोरी हो गए थे। जिसका आरोप उसने रोहित उर्फ बल्लू पर लगाया था। बल्लू ने कहा कि वह सारे दोस्तों में उसकी इज्जत खराब कर रहा है। उसकी बेइज्जती हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें रोहित ने शिवम के सिर में पास में रखी चारपाई की पाटी मार दी। जिससे शिवम की मृत्यु हो गई। आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2023 11:32 AM IST