2018 में अपनाएं ये सरल उपाय, पूर्ण होंगे आपके सभी काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप चाहते हैं कि साल 2018 में आपके वे काम पूरे हो जाएं जो साल 2017 में अधूरे रह गए हैं तो आपको ये सरल उपाय अपनाने होंगे। इन्हें करने से आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा, रुके हुए कार्य संपन्न होंगे और आपके जीवन में खुशियां आएंगी...
-जिस स्थान पर आप रहते हैं वह स्वच्छ हो और सुगंधित हो, क्योंकि लक्ष्मी का वास वहीं माना जाता है जहां स्वच्छता होती है।
-घर में गौमूत्र, गंगा जल, नर्मदा जल आदि से छिड़काव करें। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं और परिवार में खुशनुमा माहौल बनता है
-फिटकरी के पानी से पोछा लगाने से सुख समृद्धि आती है जीवन के सभी रोग, संताप और दुख का अंत होता है।
-नए साल की शुरूआत भी अच्छे से ही होना चाहिए। साल का पहला दिन पूजा पाठ से करें। भगवान से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करें।
-साल 2017 में यदि कोई इच्छा अधूरी रह गई तो प्रयास करें कि उसे साल 2018 में किसी भी स्थिति में पूर्ण कर लें। ऐसा करने के लिए आप अपने इष्ट से प्रार्थना करें।
-किसी भी काम की पूर्ति के लिए स्वस्थ्य रहना आवश्यक है। इसके लिए महामृत्युंजय का जप अवश्य करें। नित्य एक माला, इसका परिणाम चालीस दिनों के भीतर ही दिखाई देने लगेगा।
-अपने नक्षत्र या राशि के अनुसार पौधा या वनस्पति लगाना चाहिए, यह प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है।
-कर्ज से राहत के लिए लक्ष्मी मंत्र का जप करें, नित्य एक कमलपुष्प के साथ देवी की आराधना करें और उनसे अपने दुखों का निवारण करने के लिए कहें।
-राजकाज में बाधा आ रही है तो इस मंत्र का जाप करें...
ॐ नमो भास्कराय त्रिलोकात्मने।
महपति वश्यं कुरु-कुरु स्वाहा।।
-राहु ग्रह से परेशान हैं तो प्रत्येक शनिवार पानी वाले नारियल को अपने उपर से उतारकर शुद्धजल में बहा दें, ये उपाय इस संक्रांति से अगली संक्रांति तक करें।
-केतु ग्रह से कष्ट हो तो प्रति शनिवार काले श्वान को रोटी खिलाएं, गणपति की आराधना करें और शनिदेव को तेल चढ़ाएं
Created On :   13 Dec 2017 9:22 AM IST