संकट मोचन के 7 ऐसे मंदिर, जहां होगी भक्तों की मुराद पूरी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत की धरती को देवभूमि कहा जाता है। यहां प्राचीन मंदिरों और पुराणों का खजाना है। हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान जी ऐसे देवता हैं जो बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। माना जाता है कि जो भी उनकी श्रृद्धाभाव से पूजा करता है, वे उसे अपनी उपस्थिति का एहसास जरूर कराते हैं। इसी तरह हनुमानजी के कई ऐसे मंदिर हैं जहां जाकर उनके दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसे ही 7 मंदिरों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
हनुमान मंदिर, इलाहाबाद
हनुमान जी का यह मंदिर संगम किनारे स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई 20 फीट की प्रतिमा है। इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने मात्र से ही सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं।
हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
अयोध्या में स्थित यह मंदिर हनुमानगढ़ी नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए 60 सीढियां चढ़नी पड़ती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में आकर हनुमान जी के दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
हनुमान धारा, चित्रकूट
चित्रकूट उत्तर प्रदेश में हनुमान जी का यह मंदिर स्थित है। पहाड़ के सहारे हनुमानजी की एक विशाल मूर्ति के ठीक सिर के पास दो जल के कुंड हैं, जिसमें हमेशा जल भरा रहता है और उससे निरंतर पानी बहता रहता है। इस धारा का जल हनुमानजी को स्पर्श करता हुआ बहता है इसीलिए इसे हनुमान धारा कहा जाता है।
जामसावली मंदिर, छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के सौंसर में हनुमान जी का यह जामसांवली मंदिर स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ती निद्रा की अवस्था में है, जिसकी नाभी जल का प्रवाह होता है। कहा जाता है कि इनकी नाभी से निकलने वाले जल को जो कोई भी प्रसाद रूप में ग्रहण करता है उसे त्वचा से संबंधित रोग नहीं होते।
मेहंदीपुर बालाजी, राजस्थान
राजस्थान के दौसा जिले के पास मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित है। मान्यता है कि इस मंदिर में आने से भक्तों को भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है। और भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।
हनुमान मंदिर, सालासर
राजस्थान के चुरू जिले में सालासर बालाजी मंदिर स्थित हैं। यह मंदिर हनुमान भक्तों की आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि इस मंदिर में नारियल बांधकर जो भी मन्नतें मांगी जाती हैं वो सभी पूरी होती हैं।
उलटे हनुमान जी मंदिर, इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित यह मंदिर हनुमान जी के उल्टे स्वरूप के लिए जाना जाता है। यहां हनुमान जी की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है। यहां आकर भगवान के इस स्वरूप के दर्शन कर भक्त भगवान की अटूट भक्ति में लीन हो जैते हैं, जिससे उन्हें सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है।
Created On :   28 March 2018 6:17 PM IST