अगर स्वप्न में दिखे डमरू और त्रिशूल, जानिए मिल रहे हैं कौन से संकेत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहा जाता है कि यदि निद्राकाल के उचित समय पर आपको कोई स्वप्न आता है तो वह संकेत होता है। आने वाली आपदा या फिर किसी खुशी के पल का। ये अच्छे और बुरे दोनों तरह के संकेत देते हैं। इससे पहले हम आपको स्वप्न के संबंध में अनेक बातें बता चुके हैं। जैसे कि किस प्रहर का स्वप्न सत्य होगा, किस स्वप्न का क्या परिणाम होगा, स्वप्न में पूर्वजों के संकेत इत्यादि, किंतु आज हम यहां आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भगवान शिव से जुड़ी हैं। अर्थात इनका चीजों का स्मरण जिन स्थानों पर होता है या जहां भी ये पायी जाती हैं वहां शिव का वास माना जाता है। यदि आपको स्वप्न में यही चीजें नजर आती हैं तो जानिए आपको क्या संकेत दे रही हैं....
-अगर आपको स्वप्न में डमरू नजर आ रही है तो समझिए आप अपने भविष्य के संबंध में कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं, जो आपके जीवन में सकारात्मक संदेश लेकर आएगा।
-यदि शिवलिंग या आप शिवलिंग की पूजा करते हुए दिख रहे हैं तो यह बताता है कि आप अपने पूर्व जन्म में भी भगवान शिव के भक्त थे। यह इस बात का संकेत होता है कि अब आप मुश्किलों से उबरने वाले हैं। जल्दी ही आपकी सभी समस्याओं का निदान होगा और एक साधारण जीवन से आप उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।
-यदि आपको शिव तांडव करते हुए दिखें तो समझ जाएं कि अब आपकी समस्याएं जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या कुछ भूल गए हैं तो आपकी स्मृति जल्दी ही लौटने वाली है।
-स्वप्न में त्रिशूल दिखना शुभ माना गया है। यदि आपको स्वप्न में त्रिशूल नजर आता है तो समझ जाएं जल्दी ही आपकी सभी मुश्किलें दूर होने वाली हैं। यह वर्तमान, भूलकाल एवं भविष्य के संबंध में भी संकेत देने वाला बताया गया है।

Created On :   28 Jan 2018 9:03 AM IST