राशि अनुसार लक्ष्मीनारायण को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें प्रार्थना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को माना गया है, जो स्वभाव से बड़ी चंचल मानी जाती हैं। इसलिए कहा गया है लक्ष्मी एक स्थान पर अधिक समय तक टिकती नहीं है। आज हम वृषभ और तुला राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से मां लक्ष्मी के समक्ष ऐसी अरदास के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे आप प्रयोग करेंगे तो आपकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होगी। इस उपाय से वृषभ और तुला राशि के जातकों को तो विशेष रूप से लाभ प्राप्त होता ही है अन्य कोई भी जातक इस प्रयोग को कर सकता है।
वृषभ और तुला राशि :-
वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र गृह है और शुक्र गृह की अधिपति मां लक्ष्मी को माना गया है। इसलिए वृषभ और तुला राशि के जातक अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं तो उनकी मनोकामना अतिशीघ्र पूर्ण होती है। मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी आराधना स्वतः ही हो जाती है। तो आइये जानते है वृषभ और तुला राशि के जातक किस प्रकार से मां लक्ष्मी से करें प्रार्थना ?
लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रार्थना करने की विधि : –
विशेष रूप से वृषभ और तुला राशि के जातक शुक्रवार के दिन इस प्रकार प्रार्थना करें । शुक्रवार की सुबह एक पानी वाला नारियल ले लें। इस नारियल पर लाल चुनरी लपेट ले, अब इसके ऊपर लाल धागा लपेट लें। साथ में 11 रुपए रख लें। एक पुष्प माला खरीद लें। अब लक्ष्मी-नारायण के मंदिर जाएं। सभी सामग्री को हाथ में लेते हुए मां लक्ष्मी और नारायण भगवान का ध्यान करते हुए बोले – हे माँ लक्ष्मी मैं आपके चरणों में आ गया हूं, मेरी मनोकामना पूर्ण करें।|
इसके बाद वहां पुजारी से फूलों की माला माँ लक्ष्मीनारायण के गले में एक साथ पहना दे। यह कार्य पुजारी के माध्यम द्वारा ही करें। यदि आप स्वयं यह कार्य करते हैं तो पुष्प माला को आप लक्ष्मी-नारायण के हाथों में या उनके चरणों में समर्पित करें। नारियल और 11 रूपए को लक्ष्मी-नारायण के चरणों में समर्पित करें। कुछ समय वहीं बैठकर माँ लक्ष्मी का ध्यान करें और लोटकर सीधे घर आ जाएं। इस प्रकार आप यह प्रार्थना निरंतर 5 शुक्रवार करें।
इस प्रकार माँ लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रार्थना करने से जातक की मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है। वृषभ और तुला राशि के जातकों को तो अवश्य ही इस कार्य को करना चाहिए। अन्य सभी जातक भी अपनी इच्छा पूर्ति हेतु माँ लक्ष्मी के समक्ष यही प्रार्थना कर सकते हैं।
Created On :   9 Dec 2018 12:39 PM IST