अमरनाथ यात्रा का समापन, 3 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं पूजा-अर्चना

Amarnath yatra 2018 will end today, which started on 28th june 2018
अमरनाथ यात्रा का समापन, 3 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं पूजा-अर्चना
अमरनाथ यात्रा का समापन, 3 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं पूजा-अर्चना

डिजिटल डेस्क, जम्मू। 28 जून से शुरू हुई 60 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा का रविवार 26 अगस्त 2018 को समापन होगा। दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के पहुंचने के साथ 60 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा खत्म हो जाएगी। यात्रा तीन दिनों के लिए रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद जम्मू से शनिवार को 137 श्रद्धालुओं का अंतिम जत्था रवाना हुआ था। श्रद्धालुओं के नहीं पहुंचने के कारण यात्रा रद्द की गई थी। इसके बाद शुक्रवार को जम्मू से यात्रा शुरू हुई और 137 श्रद्धालुओं का 46वां जत्था कश्मीर के लिए रवाना हुआ।

शुक्रवार शाम तक कुल 2,84,332 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। यात्रा 28 जून को गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग और अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से शुरू हुई थी। इस बार 60 दिन की यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी। यात्रा में पहले दिन से ही उत्साह था, लेकिन कई बार मौसम खराब होने और कश्मीर बंद के चलते जम्मू से यात्रा रोकी गई। जम्मू स्थित आधार शिविर भगवती नगर से शुक्रवार को अंतिम जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।

रविवार को महंत दीपेन्द्र गिरी की अगुवाईमें छड़ी मुबारक यात्रा के पवित्र गुफा में पहुंचने और पूजा अर्चना के साथ ही इस साल की वार्षिक यात्रा संपन्न हो जाएगी। पिछले साल 40 दिनों में 2,60,003 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा की यात्रा की थी, जबकि इस साल 33 दिनों में ही इतने श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार कर लिया गया। 

Created On :   25 Aug 2018 3:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story