जन्मांक से जानें कितना रोमांटिक और ईमानदार है आपका पार्टनर

Based on the birth date, know here about your partner
जन्मांक से जानें कितना रोमांटिक और ईमानदार है आपका पार्टनर
जन्मांक से जानें कितना रोमांटिक और ईमानदार है आपका पार्टनर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में अंकज्याेतिष का बहुत महत्व है। जन्मांक के आधार पर आप व्यक्ति का स्वभाव और उसके काम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी जान सकते हैं। जन्मांक उसके भविष्य की योजनाएं और कॅरियर का भी निर्धारण करता है, लेकिन यहां हम आपको जन्म के अंक के आधार पर बता रहे हैं कि किस जन्मांक का पार्टनर कितना रोमांटिक और कितना अधिक प्यार करने वाला होता है...

जन्मांक यदि दो अंकों में है तो दोनों अंकों को आपस में जोड़ने पर जो मूल निकलता है वह जन्माक माना जाता है। जैसे 14 तो इनका जन्मांक 5 माना जाएगा। 

- अगर आपका मूलांक 1 है यानी आपका जन्म महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो तो आपके लिए 8 लोग परफेक्ट पार्टनर साबित होंगे।

- जिनका जन्‍म माह की 2, 10, 7,16, 25, 11, 20, 14, 29 को हुआ हो वे आपको प्यार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

- 2, 11, 20 और 29 तारीख वालों का साथ पाकर आप में हमेशा सकारात्मकता रहेगी।

- अगर आपकी जन्म तारीख 11, 7, 16, 1, 10 और 25 है तो आपके लिए 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग अच्छे प्रेमी साबित होंगे।

- 2, 10, 7, 16, 25, 11, 20, 29 को जन्मे लोग अच्छे और पार्टनर के प्रति काफी ईमानदार होते हैं।

- अन्य जन्मांक वाले जैसे 3, 6, 8 के लाेग भी अपने प्रति अपनी भावनाएं दिखाने में कसर नहीं लगाते। ये भी एकअच्छे प्रेमी साबित हाेते हैं। 

Created On :   20 Aug 2017 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story