साल में बस इतने ही हैं शुभ योग, जानें विवाह के लिए अच्छे मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देवउठनी एकादशी के बाद से ही शुभ मुहूर्त बन्ने शुरू हो जाते हैं और हिन्दू धर्म में इस दिन से ही विवाह कार्यक्रम भी शुरू हो जाते हैं। लेकिन इस वर्ष विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हर वर्ष की अपेक्षा कम हैं इसलिए जिन युवक-युवतियों की शादी का योग बन रहा है, वे परिवार अभी से अलर्ट हो जाएं। 2018 में सिर्फ 45 मुहूर्त हैं। जनवरी में शुक्र अस्त होने के कारण मुहूर्त नहीं है। नबंवर में गुरू अस्त होने के कारण भी विवाह के योग नहीं बन रहे। पंडि़त बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि अधिक मास हर तीन साल में होता है। इसे पुरूषोत्तम मास भी कहा जाता है। इस माह के दौरान मांगलिक कार्य नहीं होगा। आमतौर पर ज्येष्ठ में शादी के अधिक मुहूर्त होते हैं, लेकिन इस बार अधिक मास होने के कारण शादी के कम योग बन रहे हैं। इसलिए जो भी शुभ मुहूर्त इस साल बन रहे है, उन दिनों में ही शादी करना शुभ है। जनवरी में कोई शुभ मुहूर्त न होना लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
जनवरी में नहीं मुहूर्त
वर्ष 2018 की शुरूआत में जनवरी में शादी के लिए एक भी मुहूर्त नहीं है। पंडित बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस माह शुक्र अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होंगे। 15 मार्च से 16 अप्रैल तक खरमास होने के कारण विवाह बंद रहेंगे। इस दौरान सूर्य मीन राशि में रहेगा। 16 मई से 13 जून तक अधिक मास होने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं है। नवंबर में गुरू अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं है।
वही जनवरी में शुक्र अस्त होने से मुहूर्त नहीं, फरवरी में 3, 4, 6, 7, 8 तारीख तक मुहूर्त है और मार्च में 3, 5, 7, 8, 12 अप्रैल में 18, 19, 20, 24, 25, 27, 29 मई में 1, 3, 5, 6, 9, 11, 12 जून में 17, 22, 25, 27, 29 जुलाई में 2, 3, 5, 6, 10, 11, 15 दिसंबर में 10, 11, 13, 14, 15 तक मुहूर्त है।
Created On :   27 Oct 2017 5:14 PM IST