2018 में बुलंद हैं जनवरी में जन्मे लोगों के सितारे...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 में नवीन उम्मीदों के साथ एक बार फिर आ रहा है। वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म किसी भी माह में हुआ हो। उसका ग्रह नक्षत्रों के अनुसार अलग ही महत्व होता है, जिसका जातक पर प्रभाव भी देखने मिलता है। यहां हम आपको जनवरी माह में जन्म लेने वाले जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं अर्थात 2018 में जनवरी माह में जन्म लेने वाले जातकों के सितारे क्या कहते हैं...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जनवरी में जन्म लेने वाले लोग संस्कारी और आदर्शन संतान साबित होते हैं। आपके सितारे हमेशा आपके साथ होते हैं। देखने में आकर्षक होने की वजह से किसी को भी जल्दी लुभा लेते हैं। आप हर काम को निष्ठा से करते हैं और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं। भविष्य को लेकर काफी योजनाएं हर वक्त आपके दिमाग में चलती रहती हैं।
वाकपटुता में आपसे ज्यादा तेज और कोई नही हो सकता। ऐसे लोग साफ-सुथरे विचार रखते हैं और उन्हीं से लोगों को प्रभावित भी करते हैं। आप कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। अपने अनेक अद्भुत और विलक्षण शक्तियां होती हैं। जिनके बारे में आप खुद भी नही जानते।
ये लोग रोमांटिक होने के साथ-साथ स्मार्ट भी होते हैं। हालांकि कई इनमें स्वार्थ भी देखने मिलता है। ऐसे लोग ज्यादातर मीडिया, सेना, अकांउटेंट या शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाते हैं। इंजीनियरिंग का पेशा भी अपनाने में इनकी रुचि होती हैं।जनवरी में जन्म लेने वाली लड़कियां कुछ चालाक और रोमांटिंग मानी जाती हैं। अपने पार्टनर को काबू में रखना इन्हें अच्छी तरह आता है। 2018 आपके लिए सुखद है एवं नए समाचार लेकर आएगा। आप किसी विशेष या अपनी पसंद के क्षेत्र में भी तरक्की कर सकते हैं।
शुभ दिन- गुरूवार, शुक्रवार, रविवार
शुभ अंक- 5, 3, 1
शुभ रत्न- गोमेद, ब्लू टोपाज
शुभ रंग- गाढ़ा नीला, लाल और हल्का पीला
Created On :   31 Dec 2017 8:08 AM IST