चैत्र नवरात्रि 2018 : 8 दिनों की नवरात्रि में बन रहा है यह शुभयोग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 18 मार्च से शुरू हो रही है। चैत्र नवरात्री के दिन से ही हिंदी नववर्ष की भी शुरुआत हो जाती है। इस बार रविवार के दिन शुरू हो रही इस नवरात्रि में एक अनूठा योग बन रहा है। इस नवरात्रि की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग बनने के साथ हो रही है। इस योग को शास्त्रों के अनुसार बहुत ही शुभ योग माना जाता है। रविवार के दिन से नवरात्री का आरंभ होने से भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे इन दिनों किए गए आप के सभी काम पूरे होंगे।
साफ सफाई से करें दुर्गा सप्तशती का पाठ
ज्योतिषियों के अनुसार इस नवरात्रि की शुरुआत से ही सभी काम बनने शुरू हो जाएंगे। इस चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की तिथि एक ही दिन पड़ रही है जिसके कारण इस बार नवरात्रि मात्र 8 दिन की ही होगी। नवरात्रि के 9 दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बेहद उत्तम माना जाता है। पाठ करते समय शब्दों का सही उच्चारण करने से मां देवी का आशीर्वाद मिलता है। इस दौरान देवी के सभी नव रूपों की पूजा की जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देवी की आराधना करने के समय साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जानें 2018 चैत्र नवरात्रि की तिथियां :
नवरात्रि दिन 1 प्रतिपदा, 18 मार्च 2018: घटस्थापना एवं मां शैलपुत्री पूजन
नवरात्रि दिन 2 द्वितीय, 19 मार्च 2018: मां ब्रह्मचारिणी पूजन
नवरात्रि दिन 3 तृतीय, 20 मार्च 2018: मां चंद्रघंटा पूजन
नवरात्रि दिन 4 चतुर्थी, 21 मार्च, 2018 : मां कुष्मांडा पूजन
नवरात्रि दिन 5 पंचमी, 22 मार्च 2018 : मां स्कंदमाता पूजन
नवरात्रि दिन 6 षष्ठी, 23 मार्च 2018 : मां कात्यायनी पूजन
नवरात्रि दिन 7 सप्तमी, 24 मार्च 2018: मां कालरात्रि पूजन
नवरात्रि दिन 8 अष्टमी, 25 मार्च 2018: मां महागौरी पूजन
नवरात्रि दिन 8, नवमी, 25 मार्च 2018 : मां सिद्धिदात्री पूजन
Created On :   10 March 2018 11:01 PM IST