शनिवार विशेष : शनिवार को करें ये टोटके, हर कार्य में मिलेगी सफलता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शनिदेव के कुप्रभाव को तो सभी जानते हैं, लेकिन शनि ग्रह को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां सही नहीं है। शनिदेव उतने अशुभ और मारक नहीं हैं जितना उन्हें माना जाता है। मोक्ष देने वाले एक मात्र शनि देव ही हैं। शनि प्रकृति में संतुलन पैदा करते हैं, और हर प्राणी के साथ उचित न्याय करते हैं। जो लोग अनुचित विशमता और अस्वाभाविक समता को आश्रय देते हैं, शनि केवल उन्हीं को दण्डित करते हैं। लेकिन जिन पर शनिदेव की कृपा बनती है उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। व्यक्ति की कुंडली में साढ़ेसाती और ढैय्या होने पर ये उसकी सफलता में बाधक बनती है। इनसे मुक्ति हेतु कुछ सरल उपाय शनिवार को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं।
शनिवार शाम को किए गए कुछ खास टोटके आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से आपका भाग्य बदल जाएगा।
एक रोटी जो बना दे बिगड़ी तक़दीर
शनिवार की शाम को एक रोटी लें, पहले वह रोटी अपने सामने रखकर, अपनी इच्छा जो आप चाहते हैं उसके पूरे होने की कामना करें। ध्यान रहे कि जब आप अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हों तब रोटी साफ बर्तन में आपके सामने ही हो। इसके बाद यह रोटी किसी काले कुत्ते या काली गाय को खिला दें। आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे।
लाल धागे का शक्तिशाली उपाय
लाल रेशमी धागा लें और उसको अपनी लम्बाई के बराबर का काट लें, ध्यान रहे कि यह धागा लाल हो और अगर कुछ दिन पहले ही यह घर के मंदिर में रखा हो तो सर्वोतम है। जब अपनी लम्बाई के बराबर का धागा काट लें तो उसको धोकर आम के पत्ते पर लपेट दें। उसके बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए, साफ नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
हनुमान चालीसा
शनिवार की शाम को आप हनुमानजी की आराधना जरूर करें, इस दिन जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है और खासकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करता है तो उसके भाग्य खुल जाते हैं। शनिवार की शाम को कम से कम 11 बार पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसके बाद 11 हनुमान चालीसा अपने जानकार लोगों को बांट दें। इससे राजयोग जैसा भाग्य बन जाएगा।
गरीबों को भोजन
शनिवार की शाम को अपनी हैसियत के अनुसार गरीबों को भोजन जरूर कराएं। अच्छा होगा कि यह भोजन अगर तेल का बना हुआ होगा। आप चाहे तो एक गरीब व्यक्ति को खिलाएं और अगर आपकी हैसियत है तो आप 10 लोगों को भोजन जरूर कराएं। अगर कोई व्यक्ति राजनेता बनना चाहता है तो शनिवार की शाम यह काम अवश्य करें।
चीटियों और मछली को आटा डाले
शनिवार की शाम को यदि चीटियों को आटा खिलाते हैं और मछलियों को दाना डालते हैं तो इससे आपका भाग्य खुल जाता है। आपके ऊपर अगर किसी का कर्ज है या आपकी नौकरी में उन्नति नहीं हो रही है तो शनिवार की शाम यह उपाय जरूर आजमायें।
Created On :   11 May 2018 2:15 PM IST