सोमवार को करें ये उपाय, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
By - Bhaskar Hindi |9 April 2018 6:18 AM IST
सोमवार को करें ये उपाय, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन है। इस दिन भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर व्रत रखते हैं। भगवान भोलेनाथ अपने नाम के ही अनुरूप भोले हैं, उनकी सच्ची श्रृद्धा और भक्ति से ही लाभ की प्राप्ति होती है। शिवजी को मनाने के लिए या उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए कोई विशेष पूजा-अर्चना नहीं करना पड़ती। भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने से वो खुश होकर मनवांछिल फल प्रदान करते हैं।
विवाह में देरी हो रही है, धन-वैभव नहीं बढ़ रहा है, परेशानियों ने घेर रखा है तो सोमवार के दिन शिव जी से जुड़े कुछ अचूक उपाय करने से विशेष फल प्राप्त होता है।
- सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं।
- धन प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहना चाहिए।
- इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से "ऊं नम: शिवाय" लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
- सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए, परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं।
- गरीबों को भोजन करवाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। इसके साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है।
- जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करते समय "ऊं नम: शिवाय" का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलेगी।
- धन की बढ़ोतरी के लिए घर में पारद से निर्मित शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन उसकी पूजा करें
- सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग निर्मित कर 11 बार उनका जलाभिषेक करें, इससे संतान प्राप्ति के योग बनते हैं
- रोगों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करते समय "ऊं जूं सः" मंत्र का जाप करते रहें।
- पापों से मुक्ति और सुखों की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करें। भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है।
Created On :   8 April 2018 2:55 PM IST
Next Story