इन चीजों का दें उपहार प्रबल होगा आपका सौभाग्य, मिलेगा धन

Good Luck Gifts According To The Shastra, read here about this
इन चीजों का दें उपहार प्रबल होगा आपका सौभाग्य, मिलेगा धन
इन चीजों का दें उपहार प्रबल होगा आपका सौभाग्य, मिलेगा धन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जन्मदिन की वर्षगांठ हो या किसी का विवाह, उपहार देने की परंपरा पुरानी है। उपहार देना और लेना आपसी संबंधों को बताता है। हम अपने प्रिय को अच्छे से अच्छा उपहार देने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी खास चीजें हैं जिन्हें उपहार में लेना या देना शुभ माना जाता है। इन्हें जितना देना शुभ माना जाता है उतना ही लेना भी शुभकारी होता है। यहां हम आपका कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं...

 

मिट्टी का बना शो-पीस 

मिट्टी का बना शो-पीस यदि आप किसी को उपहार में देते हैं तो ये आय में वृद्धि का कारक माना गया है। इसके प्रभाव से धीरे-धीरे धन का आगमन शुरू हो जाता है। 

 

प्रथम पूज्य बुद्धि के दाता गणपति 

प्रथम पूज्य गणपति, यदि आप किसी को उपहार में देते हैं तो बुद्धि के दाता उपहार लेने और देने वाले दोनों ही व्यक्तियों पर कृपा करते हैं, किंतु स्मरण रहे कि गणपति को उपहार में ऐसी पैकिंग करें कि खोलते वक्त उनका मुख ही पहले नजर आए पीठ नही। 

 

सोने, चांदी, लकड़ी सहित पीतल का हाथी

हाथी को भी उपहार में देना शुभ माना गया है। ये सोने, चांदी, लकड़ी सहित पीतल का भी दिया जा सकता है। ये सौभाग्य में वृद्धि करता है आर धन का आगमन होता है। चांदी का सिक्का या वस्तु उपहार में देने या प्राप्त करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। 

 

कपड़ों का उपहार

कपड़े भी उपहार स्वरूप देना अति उत्तम माना गया है। आप आम दिनों में भी किसी को ये उपहार दे सकते हैं। ये दुर्भाग्य को खत्म करता है गुड न्यूज लेकर आता है। ये किसी भी अवसर के लिए श्रेष्ठ उपहार बताए गए हैं।

 

फूलों की रानी पियोनिया

फूलों की रानी कहे जाने वाले पियोनिया के फूल को उपहार में देना सबसे बेहतर है। इससे धन लाभ तो होता ही है साथ ही ये सौंदर्य, प्रेम और रोमांस में भी वृद्धि करता है। 

Created On :   26 Nov 2017 11:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story