जैन समुदाय के चातुर्मास के लिए सरकार ने दी अनुमति

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना संकट के बीच जुलाई महीने से शुरु होनेवाले जैन समुदाय के चातुर्मास के लिए राज्य सरकार ने जैन साधु-साध्वी को प्रवास के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। चातुर्मास के लिए अक्सर साधु-साध्वी सेवकों के साथ पैदल ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुचने के लिए निकलते हैं। जो संत अस्वस्थ होते हैं वे व्हील चेयर सेयात्रा करते हैं। कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के कारण जैन साधु-साध्वी के लिए इस बार प्रवास करना मुश्किल हो गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने एक आदेश जारी किया है।
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक पैदल प्रवास करते समय जैन साधु इस बात का ध्यान रखेंगेकि उनके साथ भीड़ न हो। प्रवास के समय उनके साथ पांच से अधिक लोग न हो। यात्रा के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। चातुर्मास के दौरान जहां साधुओं को रुकना होगा, वहां भीड़ एकत्रित न हो। कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा- निर्देशों का पालन किया जाए। इसके साथ ही सभी लोग मुह पर मास्क लगाए रखें।
Created On :   30 May 2020 7:56 PM IST