गुड़ी पड़वा से बन रहे हैं शुभ मुहूर्त, प्रॉपर्टी खरीदने पर रहेगी बरकत

gudi padwa 2018 shubh muhurat for the property purchasing
गुड़ी पड़वा से बन रहे हैं शुभ मुहूर्त, प्रॉपर्टी खरीदने पर रहेगी बरकत
गुड़ी पड़वा से बन रहे हैं शुभ मुहूर्त, प्रॉपर्टी खरीदने पर रहेगी बरकत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुढ़ी पाड़वा से हिन्दू नववर्ष व चैत्र नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है इस चैत्र नवरात्र पर शुभ मुहूर्त के साथ बहुत अच्छे मौके हैं यदि लंबे समय से नया घर या कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं तो  18 मार्च से  25 मार्च तक बहुत ही शुभ मुहूर्त है। नए काम और स्थायी संपत्ति खरीदने के लिए ये नवरात्र बहुत खास है। लगभग पूरी नवरात्र (18-25 मार्च) नया घर, ऑफिस, जमीन या अन्य स्थायी संपत्ति खरीदने के लिए शुभ रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस दौरान सभी नक्षत्र शुभ स्थिति में रहेंगे, इसलिए इस दौरान किया गया काम विशेष फलदायी रहेगा।

पहले दिन से ही अबूझ मुहूर्त
पं. गिरधारीलाल पालीवाल के मुताबिक 18 मार्च, गुढ़ी पाड़वा और चैत्र नवरात्र का पहला दिन है, ये एक अबूझ मुहूर्त है इस दिन खरीदी गई स्थायी संपत्ति जीवन को आनंददायी बनाएगी। इसके अलावा 22 और 23 मार्च को भी नया घर खरीदने के शुभ मुहूर्त हैं। इन दिनों में खरीदे गए नए घर से लोग उसमें जिंदगीभर आनंदपूर्वक रहेंगे। इसलिए नया घर या किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने का विचार है तो उसे इन दिनों में पूरा कर लेना चाहिए। इस बार रविवार को नव संवत्सर शुरू होने से इस वर्ष का राजा सूर्य है। कन्या लग्न में नवरात्र और नव वर्ष का प्रारंभ होना कई सुयोग बना रहा है।

सर्वार्थसिद्धि,अमत सिद्धि और पुष्कर योग हैं 
ज्योतिषाचार्य पं. आेम शर्मा के अनुसार 18, 20 और 21 मार्च को ‘सर्वार्थसिद्धि’ अतिशुभ योग बन रहा है। 20 मार्च को अमृत सिद्धि योग भी है। इस दौरान खरीदी गई स्थायी संपत्ति से खरीदने वाले के सभी मनोरथ पूरे होंगे। 24 मार्च को त्रिपुष्कर योग बन रहा है, जिसमें कोई काम करने से उसका तीन गुना फल मिलता है। 19, 23 और 25 मार्च भी अच्छे योग वाले दिन हैं। इस तरह नवरात्र के लगभग हर दिन शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इसलिए यह नवरात्र नई संपत्ति के लिए बहुत शुभ हैै। ज्योतिषियों के मुताबिक यह समय बेहतर इसलिए भी है क्योंकि धन का संपत्ति में निवेश तो सुरक्षित होता ही है, लेकिन नवरात्र जैसा त्योहार जुड़ जाए तो यह शुभ भी हो जाता है। 

Created On :   16 March 2018 11:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story