हनुमान जयंती : हनुमान करेंगे शनि दोष को दूर

Hanuman Jayanti: Hanuman will remove Shani Defect
हनुमान जयंती : हनुमान करेंगे शनि दोष को दूर
हनुमान जयंती : हनुमान करेंगे शनि दोष को दूर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हनुमान को संकट मोचन इसलिए कहा जाता है क्योंकि हनुमान सभी कष्टों का निवारण करते हैं। हनुमान की आराधना करने से शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है। जिसकी कुंडली में शनि की सीढ़ेसाती या ढैया हो उसके लिए हनुमान जी की आराधना करना लाभदायक होता है। शनिवार के दिन हनुमान की आराधना करने से व्यक्ति को समस्त कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इसके लिए किसी विशेष विधि की आवश्यकता नहीं होती है साधारण पूजा या कुछ साधारण उपायों के माध्यम से ही कष्टों से निवारण पाया जा सकता है।
 

हनुमान जी को शनि के कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला भी कहा जाता है। शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए शनिवार के दिन किया गया कोई भी उपाय हर तरह से लाभदायक होता है। जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया हो उस व्यक्ति को शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए। इससे निश्चित तौर पर उसे शनि के सभी दोषों से मुक्ति मिल सकती है।
 

शनिवार को करें नींबू और लौंग का यह उपाय

  • शुभ मुहूर्त में शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर जाएं।
  • हनुमान जी को एक नींबू के साथ 4 लौंग चढ़ाएं।
  • हनुमान जी को तेल और सिंदूर चढाएं।
  • 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • नींबू में लौंग को चुभा दें।
  • नींबू से लौंग निकालकर हाथ में लेकर मन ही मन प्रार्थना करें।
  • मन में कामना करें कि शनि के जितने भी दोष हैं, उसका निवारण हो जाए।
  • लौंग को लेकर घर आ जाएं और उसे मंदिर में रख दें।
  • रोज जब भी पूजा करें तो मन में शनिदेव के दोष को दूर करने की कामना करें।
     

इस अचूक उपाय को आप मंगलवार के दिन भी कर सकते हैं। जिससे हनुमान प्रसन्न होंगे और शनि की ढैया, साढ़ेसाती और शनि से जुड़े किसी भी दोष से आपको मुक्त कर देंगे।

Created On :   28 March 2018 9:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story