हनुमान जयंती विशेष : पूजा, प्रसाद और शुभ मुहूर्त
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाबली हनुमान का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा को मंगलवार के दिन हुआ था, इसलिए हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 31 मार्च, शनिवार को है। हनुमान जी को शिव का 11 वां रूद्र माना जाता है। वानरराज केसरी और माता अंजना के पुत्र हनुमान को मारुति, पवनपुत्र, केसरीनंदन, महावीर, बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। इस दिन हनुमान जी के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बजरंग बली के दर्शन और पूजा से ही लोगों की परेशानियां दूर हो जाती हैं।
कैसे करें हनुमान जयंती पर पूजा
ऐसे तो भक्त हर दिन अपने भगवान की पूजा कर सकते हैं, पर फिर भी हिंदू धर्म में हर भगवान को दिन के हिसाब से पूजा जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी का दिन बताया गया है। इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है। हनुमान जयंती के दिन ऐसे करें महाबली हनुमान की पूजा :-
- हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमान जी सिंदूरी रंग के थे, इसलिए हनुमान जी की मूर्ती को सिंदूर लगाया जाता है।
- पूजन विधि के दौरान सीधे हाथ की अनामिका उंगली से हनुमान जी की प्रतिमा को सिंदूर लगाया जाता है।
- हनुमान जी को केवड़ा चमेली और अम्बर की महक की अगरबत्ती या धूपबत्ती लगाना चाहिए, इससे वे प्रसन्न होंगे।
- अगरबत्ती को अंगूठे और तर्जनी के बीच पकड़कर, मूर्ती के सामने 3 बार घड़ी की दिशा में घुमाकर हनुमान जी की पूजा करना चाहिए।
- हनुमान जी के सामने किसी भी मंत्र का जाप कम से कम 5 बार या 5 के गुणांक के बार करना चाहिए।
- इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ किया जाता है।
- हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल और सिंदूर चढ़ाकर भी पूजा की जाती है।
हनुमान जी को विशेष भोग
अगर आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हें केसरिया बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, रसीली इमरती, मालपुआ और मलाई-मिश्री के लड्डू का भोग लगाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा आपके ऊपर बरसेगी।
किस मुहूर्त में करें हनुमान जयंती पर पूजा
हनुमान जयंती 30 मार्च को सायंकाल 07:35 बजे से 31 मार्च शाम 06:06 मिनट तक रहेगी। उदय तिथि 31 को होने की वजह से पूर्णिमा 31 को ही मनाई जाएगी और उसी दिन पूरी रात और पूरा दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
Created On :   27 March 2018 7:05 PM IST