हनुमान जयंती : हनुमान चालीसा का करें पाठ, मिलेंगे ये लाभ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को महाबली हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। हनुमान जी को शिव जी के 11 वें रूद्र के रूप में जाना जाता है। इस बार शनिवार के दिन हनुमान जयंती पड़ रही है जिसका शुभ फल प्राप्त होगा। हनुमान जी की आराधना करने से जीवन में आई सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा हनुमान जी की आराधना करने से भूत-प्रेत की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। जिस घर में हनुमान जी की आराधना नियमित रूप से की जाती है वहां कभी भी दुर्भाग्य, रोग, क्लेश नहीं आता।
हनुमान चालीसा पाठ का महत्व
हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का बड़ा महत्व है। हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि ग्रह और साढे़ साती का प्रभाव कम होता है। हनुमान-चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को उसके अंदर विद्यमान गुणों का बोध होता है। इसके पाठ से बल बुद्धि जागृत होती है। हनुमान-चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति खुद अपनी शक्ति, भक्ति और कर्तव्यों का आंकलन कर सकता है।
हनुमान चालीसा पाठ के लाभ
- हनुमान जी बुरी आत्मा का नाश कर लोगों को उससे मुक्ती दिलाते हैं। जिन लोगों को रात मे डर लगता है या फिर डरावने विचार मन में आते रहते हैं, उन्हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये। इससे उन्हें डर नहीं लगता।
- हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और साढ़े साती का प्रभाव कम होता है।
- हनुमान चालीसा का पाठ करने से पापों से मुक्ती मिलती है। रात के समय हनुमान चालीसा को 8 बार पढ़ना चाहिए इससे सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाएगी।
- जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का रात के समय पाठ करता है, उसे हनुमान जी स्वयं आकर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
Created On :   30 March 2018 9:22 PM IST