दिसंबर की ये तिथियां चूके तो 2018 में ही मिलेगा विवाह मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस वर्ष देवउठनी ग्यारस या प्रबोधिनी एकादशी से विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurt 2017) प्रारंभ नही हो सके। गुरू के अस्त होने से यह परिवर्तन आया। मंगल मुहूर्तों में विलंब के बाद 19 नवंबर से शहनाई सुनाई दी। शुभ मुहूर्तों का लाभ उठाते हुए नवंबर माह में ढेरों शादियां संपन्न हुईं। अब हम यहां आपको आपको दिसंबर माह के विवाह मुहूर्तों के बारे में बताने जा रहे हैं। नवंबर की तुलना में इस माह विवाह मुहूर्त कम हैं, लेकिन जो भी इनका लाभ उठाने से वंचित रह गया उसके लिए अब शुभ मुहूर्त साल 2018 में ही होंगे। अर्थात साल 2017 के मंगल या विवाह मुहूर्तों की बेला दिसंबर में गिने-चुने दिनों पर ही है।
इन तिथियों में होगा विवाह
शास्त्रों में शुभ मुहूर्त में विवाह करना नव दंपत्ति के दांपत्य जीवन के लिए लिए सुखद बताया गया है। दिसंबर माह में 3 तारीख में सर्वाधिक विवाह होना बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने इस दिन के मुहूर्त को अन्य से श्रेष्ठ बताया है। 4 दिसंबर का दिन भी अति उत्तम है। इसके बाद तीन दिन को अधिक महत्व नही दिया गया है और 8 दिसंबर की शुभ बेला उर्पयुक्त बतायी जा रही है। दूसरे दिन 9 दिसंबर भी शुभ तिथि है।
इसके बाद 2018 में ही हो सकेंगे विवाह
इसके पश्चात विवाह की मंगल धुन कुछ वक्त के लिए फिर थमेगी और अगले वर्ष अर्थात साल 2018 में 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurt 2018) प्रारंभ होंगे जो मार्च में होलाष्टक प्रारंभ होने तक रहेंगे। इस वर्ष गुरू के अस्त होने की वजह से देवउठनी से विवाह मुहूर्त प्रारंभ नही हो सके थे। सूर्य ने 16 नवंबर को राशि परिवर्तन किया जिसके बाद ये 19 नवंबर से शुभ मुहूर्त प्रारंभ हुए। अब दिसंबर माह में चुनिंदा तिथियां हैं किंतु ये अन्य तिथियों से अति शुभ बतायी जा रही हैं।

Created On :   3 Dec 2017 10:42 AM IST