कपाट खुलते ही जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, सुबह करीब 6 बजे खुले कपाट

Kedarnath Yatra begins today, daily laser show offered for pilgrims
कपाट खुलते ही जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, सुबह करीब 6 बजे खुले कपाट
कपाट खुलते ही जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, सुबह करीब 6 बजे खुले कपाट

डिजिटल डेस्क, देहरादून । बाबा भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों मे से एक केदारनाथ धाम के कपाट रविवार को भक्तों के लिए खुल गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही पूरा परिसर बम-बम भोले और जय केदानाथ के जयकारों से गूंज उठा। रविवार सुबह करीब 6 बजे केदारनाथ धाम के द्वार भक्तों के लिए खोले गए। कपाट खुलने से पहले ही हजारों की संख्या में बाबा के दर्शन के लिए वहां पहुंच चुके थे। 

 

 

 

 

सुबह 4 बजे शुरु हुई कपाट खुलने की प्रक्रिया

 

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया रविवार सुबह करीब 4 बजे शुरु हुई थी। सबसे पहले बाबा की डोली को मंदिर के अंदर प्रवेश करवाया गया इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक, रुद्राभिषेक सहित सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए और फिर करीब 6 बजे पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस साल केदारनाथ धाम 20 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। इसके साथ-साथ बेलपत्र, आम, पीपल और केले के पत्तों का भी सजावट में इस्तेमाल किया गया है।

 

 

 

  

उत्तराखंड के राज्यपाल ने किए सबसे पहले दर्शन

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे, इसके बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। 

 

Image result for Kedarnath Yatra

 

यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम 

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए इस बार उत्तराखंड सरकार और केदारनाथ मंदिर प्रबंधन ने खास व्यवस्था की है। करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों को इस साल रास्ता बदला-बदला सा नजर आएगा और कदम कदम पर बेहतर सुविधाओं के साथ ही पैदल मार्ग के प्रारंभिक बिंदु से ही उन्हें भोले बाबा के धाम का दीदार होने लगेगा।

 

इस साल भक्तों में दिखा उत्साह 
आपको बता दें कि  2013 में आई आपदा से केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन इस बार यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के मुताबिक 25 अप्रैल तक केदारनाथ के लिए एक लाख 10 हजार यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। 

Created On :   29 April 2018 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story