कपाट खुलते ही जयकारों से गूंजा केदारनाथ धाम, सुबह करीब 6 बजे खुले कपाट

डिजिटल डेस्क, देहरादून । बाबा भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों मे से एक केदारनाथ धाम के कपाट रविवार को भक्तों के लिए खुल गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही पूरा परिसर बम-बम भोले और जय केदानाथ के जयकारों से गूंज उठा। रविवार सुबह करीब 6 बजे केदारनाथ धाम के द्वार भक्तों के लिए खोले गए। कपाट खुलने से पहले ही हजारों की संख्या में बाबा के दर्शन के लिए वहां पहुंच चुके थे।
#WATCH: Portals of #Kedarnath shrine opened for devotees. (earlier visuals) #Uttarakhand pic.twitter.com/1pKnNSm5Jg
— ANI (@ANI) April 29, 2018
सुबह 4 बजे शुरु हुई कपाट खुलने की प्रक्रिया
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया रविवार सुबह करीब 4 बजे शुरु हुई थी। सबसे पहले बाबा की डोली को मंदिर के अंदर प्रवेश करवाया गया इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक, रुद्राभिषेक सहित सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए और फिर करीब 6 बजे पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस साल केदारनाथ धाम 20 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। इसके साथ-साथ बेलपत्र, आम, पीपल और केले के पत्तों का भी सजावट में इस्तेमाल किया गया है।
Portals of Kedarnath shrine have opened today. Governor KK Paul also present. #Uttarakhand pic.twitter.com/JxZ2kDEyqv
— ANI (@ANI) April 29, 2018
उत्तराखंड के राज्यपाल ने किए सबसे पहले दर्शन
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे, इसके बाद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए।
यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम
केदारनाथ धाम यात्रा के लिए इस बार उत्तराखंड सरकार और केदारनाथ मंदिर प्रबंधन ने खास व्यवस्था की है। करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों को इस साल रास्ता बदला-बदला सा नजर आएगा और कदम कदम पर बेहतर सुविधाओं के साथ ही पैदल मार्ग के प्रारंभिक बिंदु से ही उन्हें भोले बाबा के धाम का दीदार होने लगेगा।
इस साल भक्तों में दिखा उत्साह
आपको बता दें कि 2013 में आई आपदा से केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन इस बार यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के मुताबिक 25 अप्रैल तक केदारनाथ के लिए एक लाख 10 हजार यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके थे।
Created On :   29 April 2018 12:29 PM IST