क्यों प्रिय है शिवजी को बिल्वपत्र? यहां जानिए

lord shiva likes bilvapatra, Know here why
क्यों प्रिय है शिवजी को बिल्वपत्र? यहां जानिए
क्यों प्रिय है शिवजी को बिल्वपत्र? यहां जानिए

डिजिटल डेस्क। भगवान शिव को सबसे भोले देव माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो असानी से प्रसन्न हो जाते है, लेकिन कभी सोचा है कि वे आसानी से प्रसन्न किन चीजों से होते है और क्यों। आज हम आपको ऐसी ही एक कथा के बारे में बताने जा रहे है, जो खुद भगवान ने शिव ने सभी को बताई थी। इसी कथा में उन्होंने बताया है कि वे आसानी से प्रसन्न किस प्रकार होते है। चलिए कथा के माध्यम से जानते है भगवान शिव के आसानी से प्रसन्न होने के कारण।

 

एक ऐसी कथा जो आपने कहीं नहीं सुनी होगी। एक बार नारद जी ने भोलेनाथ की स्तुति कर पूछा की- हे प्रभु, आपको प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम और सुलभ सरल साधन क्या है? हे भोलेनाथ, आप तो निर्विकार और निष्काम हैं, आप सहज ही प्रसन्न हो जाते हैं फिर भी मेरी जानने की इच्छा है कि आपकी प्रिय वस्तु क्या है? तब शिवजी बोले- नारदजी, वैसे तो मुझे मेरे भक्त के भाव सर्व प्रिय हैं, फिर भी आपने पूछा है तो आपको बताता हूं। मुझे जल के साथ-साथ बिल्वपत्र बहुत प्रिय है। जो अखंडित बिल्वपत्र मुझे श्रद्धाभाव से अर्पित करते हैं, मैं उन्हें अपने लोक में स्थान देता हूं। नारदजी के चले जाने के बाद पार्वतीजी ने शिवजी से पूछा- हे प्रभु, मेरी यह जानने की बड़ी उत्सुकता हो रही है कि आपको बिल्व पत्र इतने प्रिय क्यों है?  हे प्रभु कृपा करके मेरी जिज्ञासा शांत करें। शिवजी बोले- हे देवी बिल्व के पत्ते मेरी जटा के समान हैं। उसका त्रिपत्र यानी 3 पत्ते ऋग्वेद, यजुर्वेद और सामवेद हैं। शाखाएं समस्त शास्त्र का स्वरूप हैं। 

 

बिल्ववृक्ष को आप पृथ्वी का कल्पवृक्ष जाने, जो ब्रह्मा-विष्णु-शिव का स्वरूप है। स्वयं महालक्ष्मी ने शैल पर्वत पर बिल्ववृक्ष रूप में जन्म लिया था। ये सुनकर पार्वतीजी असमंजस में पड़ गईं। तब उन्होंने पूछा की देवी लक्ष्मी ने बिल्ववृक्ष का रूप लिया क्यों? कृपया आप यह कथा विस्तार से कहें। तब भोलेनाथ ने देवी पार्वती को कथा सुनाई और कहा हे देवी! सतयुग में ज्योतिरूप में मेरे अंश का रामेश्वर लिंग था। ब्रह्मा आदि देवों ने उसका विधिवत पूजन-अर्चन किया था फलत: मेरे अनुग्रह से वाग्देवी सबकी प्रिया हो गईं। वे भगवान विष्णु को सतत प्रिय भी हुईं। मेरे प्रभाव से भगवान विष्णु के मन में वाग्देवी के लिए जितनी प्रीति हुई वह स्वयं लक्ष्मी को नहीं भाई अत: लक्ष्मी देवी चिंतित और रुष्ट होकर परमोत्तम श्री शैल पर्वत पर चली गईं। वहां उन्होंने मेरे विग्रह की जटिल तपस्या प्रारंभ कर दी। हे देवी तब कुछ समय बाद महालक्ष्मीजी ने मेरे विग्रह से कुछ ऊर्ध्व में एक वृक्ष का रूप धारण कर लिया और अपने पत्र-पुष्प द्वारा निरंतर मेरी पूजन करने लगीं। इस प्रकार उन्होंने कोटि वर्ष तक आराधना की। 

 

अंतत: उन्हें मेरा अनुग्रह प्राप्त हुआ। महालक्ष्मी ने वरदान मांगा कि श्रीहरि के हृदय में मेरे प्रभाव से वाग्देवी के लिए जो स्नेह हुआ है, वह समाप्त हो जाए। शिवजी बोले की तब मैंने महालक्ष्मी को समझाया कि श्रीहरि के हृदय में आपके अतिरिक्त किसी और के लिए कोई स्थान नहीं है। वाग्देवी के प्रति तो उनकी श्रद्धा है। यह सुनकर लक्ष्मीजी प्रसन्न हो गईं और पुन: श्रीविष्णु के हृदय में स्थित होकर निरंतर उनके साथ रहने लगीं। सो हे पार्वती! महालक्ष्मी के हृदय का एक बड़ा विकार इस प्रकार दूर हुआ था। इस कारण हरिप्रिया उसी वृक्षरूप में सर्वदा अतिशय भक्ति से भरकर यत्नपूर्वक मेरी पूजा करने लगीं। बिल्व इस कारण मुझे बहुत प्रिय है और मैं बिल्ववृक्ष का आश्रय लेकर ही रहता हूं।

 

बिल्व वृक्ष को सदा सर्व तीर्थमय एवं सर्व देवमय मानना चाहिए। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है। बिल्वपत्र, बिल्व फूल, बिल्व वृक्ष अथवा बिल्व काष्ठ के चंदन से जो मेरा पूजन करता है, वह भक्त मेरा सर्वप्रिय है। बिल्व वृक्ष को शिव के समान ही समझो। वह मेरी देह समान है। जो बिल्व पर चंदन से मेरा नाम अंकित करके मुझे अर्पण करता है, मैं उसे सभी पापों से मुक्त कर अपने लोक में स्थान देता हूं। उस जातक को स्वयं लक्ष्मीजी भी नमस्कार करती हैं। जो बिल्वमूल में प्राण छोड़ता है, उसको रुद्र देह प्राप्त होता है।

Created On :   27 Jan 2019 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story