नौकरी में चाहते हैं तरक्की तो महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें पूजा

Maha Shivaratri 2018, Use these very easy during the worship
नौकरी में चाहते हैं तरक्की तो महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें पूजा
नौकरी में चाहते हैं तरक्की तो महाशिवरात्रि पर इस विधि से करें पूजा

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाशिवरात्रि पर शिव को प्रसन्न करने के लिए अनेक तरह के उपाय अपनाएं जाते है। ब्रम्हमुहूर्त में स्नान के बाद से दूसरे दिन हवन तक व्रत धारण किया जाता है। मंदिरों एवं घरों में इस दिन अनुष्ठान किए जाते हैं। यह दिन हिंदू धर्म ग्रंथों मंे अतिपवित्र एवं पुण्यकारी माना गया है। शिव पूजन आमतौर पर सभी अपनी श्रद्धा एवं विधि अनुसार करते हैं, किंतु इस दिन यदि आप शिव को प्रसन्न कर शीघ्र फल चाहते हैं तो फिर आपको इस पूजा विधि को अपनाना उत्तम होगा। 

 

1. यदि आप नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो महाशिवरात्रि पर शिवलिंग को प्राण प्रतिष्ठित कराकर स्थापित करें। यदि नर्मदा के शिवलिंग स्थापित करते हैं तो समझिए आप पर महादेव की कृपा शीघ्र ही होने वाली है। आपकी नौकरी और व्यवसाय दोनों ही उत्तम समाचार लेकर आएगा।


2. इस दिन स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक अति उत्तम माना गया है। गंगा जल के साथ ही दूध दही घी शहद एवं शक्कर से स्नान कराने के बाद पूजन, नमन और हवन बाधाओं को दूर कर शुभ संदेश लाता है। 

3. महामृत्युंजय का जाप बीमारी को दूर कर प्राणों की रक्षा करता है। यदि आप किसी किसी प्रिय के लिए इसका जाप करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि से उत्तम दिन दूसरा नही हो सकता। इस दिन महामृत्युंजय मंत्र आपके कष्टों को दूर करेगा। इसका जाप रुद्राक्ष की माला से करें। 


4. ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ
    ॐ नमः शिवाय

इन मंत्रों का जाप करने से भक्त की मनोकामनाएं अवश्य ही पूर्ण होती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का साथ ही पूजन कर उनसे अपने कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें। यदि दांपत्य जीवन में परेशानी है तो भी शिवरात्रि का व्रत उत्तम बताया गया है। इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता है। 

 

5. नव विवाहित जाेड़े काे इस दिन जोड़े ही शिव पार्वती पूजन करना चाहिए। इससे दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं।

Created On :   6 Feb 2018 9:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story