इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट
इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट
मई 2023 इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचाग के दूसरे माह वैशाख और अंग्रेजी कैलेंडर के पांचवें माह मई में कई सारे व्रत और पर्व आते हैं। वहीं जितना महत्व त्यौहारों का है उतना ही व्रत का भी। हर माह की तरह इस महीने में भी कई सारे व्रत और त्यौहार आएंगे। मई माह में कालाष्टमी, शनि त्रयोदशी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा व्रत समेत कई व्रत और त्यौहार आएंगे। 

माना जाता है कि इन व्रत और त्योहारों को विधि पूर्वक पूरा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस माह की शुरुआत रवि योग में भी हो रही है। साथ ही इस माह में तीन एकादशी का शुभ संयोग भी बन रहा है। आइए जानते हैं, मई के महीने में कौन-कौन से व्रत और त्यौहार आने वाले हैं... 

दिनांक

दिन

व्रत और त्योहार

01 मई 2023

सोमवार

मोहिनी एकादशी व्रत

03 मई 2023

बुधवार

प्रदोष व्रत

05 मई 2023

शुक्रवार

बुद्ध पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण

08 मई 2023

सोमवार

संकष्टी चतुर्थी

15 मई 2023

सोमवार

अपरा एकादशी

17 मई 2023

बुधवार

मासिक शिवरात्रि

19 मई 2023

शुक्रवार

शनि जयंति, वट सावित्री व्रत

30 मई 2023

मंगलवार

गंगा दशहरा

31 मई 2023

बुधवार

निर्जला एकादशी

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   1 May 2023 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story