नर्मदा जयंती आज, भगवान शिव ने दिया था जल के रूप में बहने का आदेश

narmada jayanti will be celebrated on tuesday
नर्मदा जयंती आज, भगवान शिव ने दिया था जल के रूप में बहने का आदेश
नर्मदा जयंती आज, भगवान शिव ने दिया था जल के रूप में बहने का आदेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नर्मदा जयंती या नर्मदा जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है। इस बार यह 12 फरवरी 2019 (मंगलवार) को मनाया जा रहा है। जन्मोत्सव मनाने के लिए नर्मदा नदी किनारे बसे सभी शहर और गांव में भव्य तैयारियां पहले ही शुरू हो गई थीं। सबसे बड़ा आयोजन होशंगाबाद के सेठानी घाट, जबलपुर के ग्वारी घाट और ओंकारेश्वर में किया जा रहा है। नर्मदा जी के साथ कई पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हुई हैं। ऐसा माना जाता है कि नर्मदा जी की परिक्रमा करने से ही ऋद्धि-सिद्धी की प्राप्ती होती है। मां नर्मदा को अलौकिक और पुण्यदायिनी भी कहा गया है। नर्मदा जी अमरकंटक से प्रवाहित होकर रत्नासागर में समाहित हुई हैं और अनेक जीवों का उद्धार भी किया है।


 

Created On :   11 Feb 2019 4:25 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story