धन लाभ के लिए सोमवार को लक्ष्मी जी की करें पूजा करें, होगा फायदा
By - Bhaskar Hindi |8 April 2018 11:09 AM IST
धन लाभ के लिए सोमवार को लक्ष्मी जी की करें पूजा करें, होगा फायदा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार का दिन वैसे तो भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर व्रत-उपवास रखते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा का भी विशेष महत्व है। सोमवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है। विधि-विधान से इनकी पूजा करने से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है। हम आपको बताएंगे कि सोमवार के दिन किस तरह लक्ष्मी जी की पूजा करने से आपको धन लाभ होगा।
वैसे तो आज के दिन लक्ष्मी जी की पूजा कारोबारी और व्यापारी ही करते है।अगर आप काफी समय से आर्थिक रूप से कमजोर बने हुए हैं। धन की प्राप्ति नहीं हो रही है तो सोमवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करें इससे धन की प्राप्ति जल्द से जल्द होने लगेगी।
- विष्णुलक्ष्मी जी को प्रत्येक सोमवार को कमल के फूल या लाल रंग के फूलों की माला अर्पित करें।
- मां लक्ष्मी को सफेद पदार्थ से बने पकवानों का भोग लगाएं
- देवी लक्ष्मी की पूजा का उत्तम समय गोधुलि बेला या आधी रात होता है।
- मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी कपड़े पहनकर ही करनी चाहिए।
- मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर की पूजा करनी चाहिए जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों और हाथों से धन बरसता हुआ दिख रहा हो।
- सोमवार को लक्ष्मी मंदिर में झाड़ू का दान करें। साथ ही गुलाब की सुगंध वाली धूप का दान करें।
- सोमवार को घर की सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए हवन जरूर करवाएं।
- घर में सुबह और शाम दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की पूजा करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
- सोमवार के दिन लक्ष्मी मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा आदि मां को अर्पित करें।
- मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से करें, इसका प्रभावशाली असर होगा।
- रोज सुबह गृह लक्ष्मी को अपने मुख्य दरवाजे पर एक लोटा जल का डालना चाहिए इससे माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होगा।
Created On :   8 April 2018 1:24 PM IST
Next Story