कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानिए 21 सितंबर का राशिफल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मेष- आज का दिन खर्चीला होने वाला है यदि पुरानी वस्तु बेचकर नयी खरीदना हो तो समय ठीक रहेगा लेकिन किसी को उधार देने मे जल्दबाजी नहीं करे । आज का विशेष लाभ यात्रा वाहन और किसी से मिलकर काम करने में है।
अंक-7 रंग भूरा
वृषभ- उत्तमफल की प्राप्ति का योग बन रहा है, समय ठीक होने से नुकसान नहीं होगा, लेकिन किसी भी प्रकार का रिस्क नही लें, सतर्क रहकर कार्य करना लाभ में कई गुना वृद्धि करेगा, किसी चमत्कार की उम्मीद से काम करना ठीक नहीं।
अंक-9 रंग – लाल
मिथुन- आर्थिक रुप से समय ठीक चल रहा है धन आगमन के योग बन रहे हैं जो काम हाथ में हैं उसमे बदलाव नही करें काम में सफलता के योग जल्दी ही बनने वाले हैं, सायं काल से सुधार होना प्रारंभ हो जाएगा।
अंक- 4 रंग फिरोजी
कर्क- समय के साथ बदलाव भी करते रहना चाहिए अन्यथा आकस्मिक बदलाव मे परेशानी हो जाती है यह काम आज आपको करना पड़ सकता है। विद्यार्थी यदि रिवीजन करते हैं तो पाठ याद जल्दी होगा।
अंक – 7 रंग हरा
सिंह - आज अपने स्वास्थ का ध्यान रखते हुए काम करना चाहिए, कार्य की अधिकता से कुछ परेशानी हो सकती है, धन की कमी नही होगी, लोगों का व्यवहार आपके अनुरुप रहेगा, मात्र काम को टुकडों मे करें।
अंक – 6 रंग गुलावी
कन्या- पारिवारिक जीवन मे सुखद सन्देश मिलने वाला है नए मेहमान के आगमन के योग बनते हैं ,समय अनुकुल होना प्रारम्भ हो चुका है, मात्र घर और वाहन में से कोई एक जिम्मेदारि ही लें।
अंक- 2 रंग श्वेत
तुला- जो बदलाव आप करना चाह्ते हो उसे अपने परिजनो के माध्यम से करना लाभकारी होगा परिजनो के माध्यम से धन की कमी पूरी होगी ओर आपकी मेहनत ओर सूझबूझ से काम बन जाएगा।
अंक 1 रंग लाइट ओरेंज
वृश्चिक - कुछ सीखने के लिए दिन शुभ है, नया करना हो तो अपने गुरु को माध्यम बनाकर ही आगे बढें, कोइ अनुभवी व्यक्ति आपके साथ होगा तो लाभ ही लाभ प्राप्त होगा, दिन उत्तम है।
अंक -3 पीला
धनु- आज आपको मिठ्बोले लोगों से सावधान रहने की आवश्यक्ता है, आप जानते बुझते नुकसान उठाने वाले हैं, जितना परिजनो पर भरोसा करेंगे उतना ही नुकसान कम होगा, अकेले निर्णय न लें।
अंक – 4 रंग स्लटी
मकर- बहुत अच्छा समय आपके हाथ में है जो भी काम करना चाह्ते हैं उसका शुभारम्भ कर डालें आसानी से सफलता प्राप्त हो जाएगी, संशय मन मे नहीं रखें। यात्रा करने में कोई परेशनी नहीं होगी।
अंक-8 रंग नीला
कुंभ- वाणी पर नियंत्रण रखना लाभकारी होगा, समय ठीक है, लेकिन जो कार्य आप करने जा रहे हैं उसमें कुछ तनाव हो सकता है, आज समस्या बढ़ने नही दें। धन की कमी नही आएगी, काम दोपहर के बाद बनेंगे।
अंक -5 रग आस्मानीमीन- समय के साथ कार्यशैली मे बदलाव करें, मित्रों की मदद से काम बनने के योग बनते हैं, आज का दिन उत्तम फल को देने वाला है, विध्यार्थियों को उत्तमफल की प्राप्ती होगी पढाई मे मन लगेगा ।
अंक- 9 रंग चमकीला
“आचार्य राजेश”
9893353154
Created On :   20 Sept 2017 11:07 PM IST