भानु सप्तमी : इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा, दूर होंगे सभी रोग

Ratha Saptami or Magha Saptami 2018, vrat vidhi tithi and timing
भानु सप्तमी : इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा, दूर होंगे सभी रोग
भानु सप्तमी : इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा, दूर होंगे सभी रोग

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माघ माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अचला सप्तमी, सूर्य सप्तमी, आरोग्य सप्तमी और रथ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। यदि यह तिथि रविवार अर्थात सूर्य का दिन पर पड़ती है तो इसे भानु सप्तमी कहा जाता है। भानु सूर्यदेव का ही दूसरा नाम है। वर्ष 2018 में यह त्योहार 24 जनवरी बुधवार के दिन मनायी जाएगी। यह व्रत माघ माह की सप्तमी तिथि को रखा जाता है और मुख्यतः यह सूर्यदेव को समर्पित है।

 

ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देने से विशेष उर्जा प्राप्त होती है। स्नान, दान पूजा, हवन इत्यादि का भी इस दिन अत्यधिक महत्व है। इस दिन किए गए पुण्यकार्य अन्य व्रत व त्योहारों की तुलना में हजार गुना ज्यादा फलदायी बताए गए हैं। 

 

पौराणिक कथा

सूर्यदेव का आरोग्यदायक देव भी कहा गया है। एक बार की बात है कि श्रीकृष्ण के पुत्र शांब ने अपने बल के अभिमान में दुर्वासा ऋषि का अपमान कर दिया। इस पर दुर्वासा ऋषि ने उसे कुष्ठ रोग श्राप दे दिया। इससे उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। वह रोग से पीड़ित हो उठा। इस पर श्रीकृष्ण ने उसे सूर्यदेव का यह व्रत रखने और उपासना करने को कहा। शांब ने ऐसा ही किया जिससे उसे रोग से मुक्ति मिल गई। मान्यता है कि इस सप्तमी को सूर्यदेव की जो भी उपासना करता है उसे कोई भी रोग नही घेरता। तभी से इस व्रत का प्रचलन है। साथ ही पुत्र प्राप्ति के लिए भी इसका महत्व बताया गया है।

 

करें इन मंत्रों का जाप
ऊँ घृणि सूर्याय नम:
ऊँ सूर्याय नम:

 

व्रत विधि

-ब्रम्हमुहूर्त में स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर उनका पूजन मंत्रोच्चार के साथ करें। 
-इस दिन नदी या किसी भी जलाशय में खडे़ होकर ही अर्घ्य दें। 
-इस दिन स्नान करते वक्त अर्क के पौधे की सात पत्तियां भी अपने सिर पर रखने का विधान अनेक स्थानों पर है।  
-इस दिन दीपदान अवश्य करें। 
-लाल पुष्प, लाल चंदन, तिल, चावल, दूर्वा, विभिन्न प्रकार के 7 फल, कर्पूर, धूप इत्यादि से सूर्यदेव का पूजन करें। 
-ब्राम्हणों और गरीबों को दान करें।

 

Created On :   31 Dec 2017 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story