- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Sharad Purnima will be celebrated on 13th in Ravi and Sarvarthasiddhi Yoga
दैनिक भास्कर हिंदी: रवि और सर्वार्थसिद्धि योग में 13 को मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा

डिजिटल डेस्क दमोह । अश्विन शुक्ल पूर्णिमा यानी शरद पूर्णिमा रविवार सर्वार्थ सिद्धि योग में 13 अक्टूबर को मनाई जाएगी ।यह योग 5 साल बाद बन रहा है इस पर्व को मनाने के लिए दमोह में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही 13 अक्टूबर को ही बाल्मीकि जयंती भी मनाई जाएगी। एसपीएम नगर स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री एवं पं आशुतोष गौतम शास्त्री ने बताया कि 13 अक्टूबर को अश्विन शुक्ल पक्ष स्नान दान व्रत पूर्णिमा पर महर्षि बाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा मनाया जाएगा ।इसके साथ ही कार्तिक स्नान शुरू होगा जो 1 माह तक चलेगा । मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है ।शरद पूर्णिमा को जागरी व्रत पूर्णिमा भी कहते हैं। मान्यता है कि इस रात माता लक्ष्मी घूमने आती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं। दूसरी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण गोपियों के साथ महा रास रचाते हैं। चांदनी में रात भर खुले में रखी खीर का प्रसाद बाटता है। पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होने को लेकर किवदंती है। इसी कारण इस दिन खीर बनाकर रात भर खुले आसमान तले चांदनी में रखकर अगले दिन प्रात: काल में खाने का विधि विधान है। इस पूर्णिमा को आरोग्य हेतु फलदायक माना जाता है ।मान्यता के अनुसार चंद्रमा की किरणों से हुई अमृत वर्षा भोजन में मिल जाती है जिसे खाने से दमे की बीमारी दूर हो जाती है। आयुर्वेद के ग्रंथों में भी इस रात की चांदनी के औषधीय महत्व का वर्णन मिलता है ।
मंदिरों में होंगे आयोजन
शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्री गौर राधारमण मंदिर, बूंदा बहू मंदिर ,राधा बहू मंदिर ,श्री शिव शनि हनुमान मंदिर , बाँके बिहारी मंदिर आदि सहित अनेक मंदिरों में आयोजनों की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं ।इसके तहत प्रसाद वितरण एवं आयोजन किए जाएंगे ।
शरद पूर्णिमा व्रत मुहूर्त
पूर्णिमा आरंभ 13 अक्टूबर को रात्रि 12:38: 43 सेकंड से पूर्णिमा समाप्त 14 अक्टूबर 2019 को 2:39: 58 सेकंड पर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पति ने की पत्नी की हत्या - शराब पीने के ऊपर से हुआ विवाद , आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शराबी पिता ने 4 माह के मासूम की जमीन पर पटकर कर दी हत्या, पत्नी से हुआ था विवाद
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह : खदान में डूबने से चार बच्चों की मौत, शव नहीं हुए बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: आग का गोला बन गया सड़क पर दौड़ता ट्रक, ड्रायवर ने कूदकर जान बचाई
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह : मां के उम्र की महिला को लेडी दारोगा ने पीटा