भक्त की गोद में उछल-उछल कर नाची राधे मां का वीडियो वायरल

shocking video of Raadhe Maa doing a cheap dance has gone viral
भक्त की गोद में उछल-उछल कर नाची राधे मां का वीडियो वायरल
भक्त की गोद में उछल-उछल कर नाची राधे मां का वीडियो वायरल

डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुल्हन की तरह सजी रहने वाली और खुद को भगवान का अवतार कहने वाली राधे मां पर समय-समय पर कई आरोप लगे हैं जिनके चलते वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका नाम भी अक्सर विवादों में घसीटा जाता है, लेकिन महिला होने की वजह से उन्हें कई मौकों पर रियायत भी मिल जाती है। यही नहीं उनके ऊपर दहेज प्रताड़ना की भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, मगर राधे मां को इन सब आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो तो इन्हें सिरे से खारिज कर देती हैं। 

अश्लील डांस करते वीडियो हुआ वायरल 

इन दिनों राधे मां के फिर चर्चा में आने का कारण उनका ये वीडियो है जिसमें वो अपने भक्त कहलाने वाले आदमी की गोद में डांस कर रही हैं। इस दौरान उनके कपड़ो पर भी सवाल उठ रहे हैं जो कि कोई नई बात नहीं है। कई बार उन्हें ऐसे कपड़ो में देखा जा चुका है। इससे पहले भी वो शॉर्ट स्कर्ट पहने देखी जा चुकी हैं।

डांस की शौकीन राधे मां, कई बार हो चुका है वीडियो वायरल

ये कोई पहली दफा नहीं जब राधे मां का इस तरह का वीडियो सामने आया हो, इसके पहले भी वो भक्तों की गोद में नाचती देखी गई हैं। बल्कि उनके डांस का शौक इतना ज्यादा है कि वो हर कहीं नाचती नजर आ जाती है। उनका ये वीडियो एक पार्क का है जहां वो नाच रही हैं तो दूसरा एक क्लब का बताया जा रहा है जहां गाने की धुन पर थिरकने से वो खुद को रोक नहीं पायी। इन सभी वीडियो के साथ ये वीडियो भी आजकल सुर्खियों में है। अब देखना ये होगा कि इस पर राधे मां का क्या जवाब होगा।
 

Created On :   12 Oct 2017 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story