सावन के दूसरे सोमवार में विशेष संयोग, हर मनोकामना होगी पूरी

Special Yoga on the 2nd Monday of Shravan,know its signification
सावन के दूसरे सोमवार में विशेष संयोग, हर मनोकामना होगी पूरी
सावन के दूसरे सोमवार में विशेष संयोग, हर मनोकामना होगी पूरी

 

डिजिटल डेस्क । सावन के दूसरे सोमवार पर विशेष संयोग है। इस दिन महाकाल शिव जी पूजा और उनकी सवारी के दर्शन करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी। सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह उज्जैन में ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर की पूरे विधि-विधान से पूजा की गई सुबह मंदिर के पट खुलने के बाद बाबा महाकाल को दूध-दही और पंचामृत से स्नान कराया गया। इसके बाद बाबा महाकालेश्वर को भस्म रमाई गई सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह की आरती के लिए पहुंचे। पूरा मंदिर महाकाल के जयकारों से गूंज उठा। रात 1 बजे से ही महाकाल मंदिर के बाहर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लग गई।

 

सुबह 3 बजे गर्भगृह के मंदिर के पट खोले गए और महाकाल को जगाया गया। श्रद्धालुओं ने महाकाल को दूध,जल चढ़ाया गया उसके पश्चात पूर्ण विधि-विधान से महाकाल की आरती फिर तत्पश्चात भस्म आरती हुई। फिर सुबह 4 बजे बाबा का श्रृंगार किया गया और फिर श्रृंगार आरती भी हुई। भस्म आरती में सम्मलित होने के लिए देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। वहीं शाम को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी भी भक्तों को दर्शन देने के लिए उज्जैन भ्रमण पर निकलेगी महाकाल बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। शास्त्रों के अनुसार महाकाल शिवजी को ये माह अधिक प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि महाकाल इस माह में पाताल लोक चले जाते हैं। त्रिकालदर्शी महाकाल शिव सभी देवों में सर्वशक्तिशाली और सरल-दयावान स्वभाव के स्वामी माने गए हैं। इसकी पहचान उनकी साधारण वेशभूषा से भी हो जाती है। 

 

Created On :   6 Aug 2018 1:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story