जब तरुण सागर ने कहा था: छोटे चोर जेल में और बड़े चोर लोकसभा-विधानसभा में बैठे

Tarun Sagar dies at age of 51, know about his kadve pravachan
जब तरुण सागर ने कहा था: छोटे चोर जेल में और बड़े चोर लोकसभा-विधानसभा में बैठे
जब तरुण सागर ने कहा था: छोटे चोर जेल में और बड़े चोर लोकसभा-विधानसभा में बैठे
हाईलाइट
  • जैनमुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया।
  • पीलिया होने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
  • जैन मुनि तरुण सागर कई ऐसे मुद्दे पर भी बेबाकी से राय रखते थे
  • आमतौर पर जैसे मुद्दों से साधु-संत बचने की कोशिश करते हैं।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जैनमुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। दिल्ली के कृष्णा नगर में उन्होंने अंतिम सांस ली। पीलिया होने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। शनिवार दोपहर बाद दिल्ली-मेरठ हाइवे के पास उनका अंतिम संस्कार होगा। जैन मुनि तरुण सागर कई ऐसे मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखते थे, आमतौर पर जिन मुद्दों से साधु-संत बचने की कोशिश करते हैं। प्रवचन देते हुए एक बार उन्होंने कहा था, "छोटी चोरी करने वाले जेलों मं बंद हैं और बड़ी-बड़ी चोरी करने वाले लोकसभा और विधानसभा में बैठे हुए हैं।

सदन में संत के प्रवचन देने पर उन्होंने कहा था कि जनता से ज्यादा राजनेताओं को प्रवचन की जरूरत है, इसलिए लोकसभा और विधानसभा में प्रवचन होने चाहिए। जैन मुनि ने कहा था कि अगर लोकसभा और विधानसभा में बैठे लोगों में सुधार आ जाए तो एक अरब 34 करोड़ 97 लाख लोगों में सुधार आ जाएगा। एक टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू देते समय उन्होंने कहा था कि देश का हर तीसरा व्यक्ति भ्रष्टाचारी है। सिर्फ 10 फीसदी लोगों को ही पूरी तरह से ईमानदार कहा जा सकता है।


वो प्रवचन जो रहे चर्चित

 

Created On :   1 Sept 2018 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story