बच्चे को लगी है बुरी नजर, तो करें ये आसान उपाय

बच्चे को लगी है बुरी नजर, तो करें ये आसान उपाय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर जब भी घर का कोई बच्चा अचानक से चिढ़चिढ़ा हो जाता है, बीमार हो जाता है, रोने लगता है तो घर के बड़े बुजुर्गों के द्वारा कहा जाता है कि बच्चे को किसी की बुरी नजर लग गई है। ये धारणा काफी समय से चली आ रही है। बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए काला धागा बांधा जाता है या काला टीका लगाया जाता है। वहीं यदि नजर लग गई होती है तो बच्चों की कई तरीकों से नजर उतारी जाती है। ऐसे ही कुछ सरल तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप बच्चों को लगी बुरी नजर उतार सकते हैं।

 


ऐसे उतारें बुरी नजर
 

  • नमक, राई, लहसुन, प्याज के सूखे छिल्के और सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को बच्चे के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिट जाता है।।
  • थोड़ी सी राई और नमक को हाथ में लेकर बच्चे के सिर से सात, ग्यारह या इक्कीस बार उतारें और उसे घर के बाहर फेंक दें, नजर तुरंत ठीक हो जाती है।
  • हनुमान मन्दिर में हनुमान जी के कंधे पर सिंदूर लगाकर बच्चे के माथे पर उसी सिंदूर को लगाने से बुरी नजर का प्रभाव दूर होता है।
  • इमली की तीन छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर बच्चे के माथे पर सात बार घुमाकर पानी में बुझा देते हैं और उस पानी को बच्चे को पिला देते हैं, उससे नजर दोष दूर हो जाता है।

 

 

  • रविवार या शनिवार के दिन बच्चे के उपर से तीन बार दूध उतारकर एक मिट्टी के बर्तन में रखकर कुत्तों को पिला दें, नजर का प्रभाव कम होगा।
  • हाथ में चुटकी भर राख लेकर गुरुवार के दिन "ॐ चैतन्य गोरक्षनाथ नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें फिर छोटी सी पुड़िया में डालकर काले रेशमी धागे से बच्चे के गले में बांध दें जिससे बुरी नजर नहीं लगेगी।
  • गोबर के बनाए गए छोटे दीये में गुड़ का टुकड़ा, तेल और रूई की बत्ती डालकर उसे जलाकर दरवाजे के बीच में रखने से भी बुरी का प्रभाव जाता है।
  • पान में गुलाब की सात पखुंड़ियां रखकर बच्चे के माथे पर से सात बार उतार दें और अपने ईष्टदेव का नाम लेकर पान को बहते हुए पानी में डाल दें।
  • लाल मिर्च, अजवायन और पीली सरसों को एक मिट्टी के छोटे बर्तन में रखकर आग से उसे जलाते हैं। इसका धुंआ नजर लगे बच्चे को तपाते हैं तो बच्चों को रोना, छरियाना आदि सब बुरी नजर का प्रभाव ठीक हो जाता है।

Created On :   9 April 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story