पूजन करते वक्त जमीन पर ना रखें ये चीजें, होगा नुकसान

These things Do not keep on the ground while worship
पूजन करते वक्त जमीन पर ना रखें ये चीजें, होगा नुकसान
पूजन करते वक्त जमीन पर ना रखें ये चीजें, होगा नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि पूजन करते वक्त हमेशा मन और शरीर से पवित्र होना चाहिए, तभी उसका पूरा फायदा मिलता है। विधि-विधान से पूजन सुख और समृद्धि कारक माना गया है। ये भी माना जाता है कि पूजा के बाद ही शुभ और अशुभ शकुन की शुरूआत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पूजा करते वक्त  आपको जमीन पर खुला नहीं रखना चाहिए। ये जितने शुभ फल देते हैं इनका जमीन पर रखना उतना ही कष्टकारी हो सकता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं...  

ये हैं वे चीजें

  • देवी-देवताओं की मूर्तियां
  • शिवलिंग
  • शंख
  • शालिग्राम
  • जनेऊ
  • सोना या रत्न।

लाल या साफ-सुथरा कपड़ा

पूजन करते वक्त सदैव आसन पर बैठना चाहिए। यदि संभव हो तो पूजन के दौरान एक लाल कपड़ा या साफ-सुथरा कपड़ा लें और उसे बिछा दें। इसी कपड़े पर पूजा की सभी चीजें रखें। 

पूजन स्थल की सफाई

शास्त्रानुसार यदि आप नियमित पूजा करते हैं तो पूजन स्थल की सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। साथ ही अमावस्या, पूर्णिमा, अष्टमी पर पूजन नियमों का विशेष ध्यान रखें। 

 

Created On :   27 Aug 2017 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story