6 अक्टूबर को बुध का कन्या से तुला राशि में प्रवेश

Transit of Mercury from Virgo to Libra on October 2018 Rashifal
6 अक्टूबर को बुध का कन्या से तुला राशि में प्रवेश
6 अक्टूबर को बुध का कन्या से तुला राशि में प्रवेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  भारतीय ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को मुख्य रूप से बुद्धि और वाणी का प्रतीक माना जाता है। बुध ग्रह 6 अक्टूबर 2018, शनिवार को दोपहर 12:15 बजे से तुला राशि में प्रवेश करेगा और 26 अक्टूबर 2018, दिन शुक्रवार शाम 6:27 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा।

बुध ग्रह वाणी, बुद्धि और तर्कशक्ति का कारक होता है | इसलिए जिस किसी भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह शुभ होता है तो उस के प्रभाव से जातक बुद्धिमान होगा और उसकी वाणी पर उसका कुशल नियंत्रण भी होगा। जिस किसी भी जातक की कुण्डली में बुध प्रधान है उनके लिए विश्व में ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं होता। बुध प्रधान जातक संगीत प्रेमी होता है और अपनी मधुर और सम्मोहित वाणी या भाषाशैली से सबका मन मोह लेने वाला होता है। बुध प्रधान जातक में सामान्यतः डॉक्टर, वकील, व्यापारी,अर्थशास्त्र और ज्योतिष आदि क्षेत्रों में निपुणता होती है। बुध को चर्म या चर्म रोग का कारक भी माना गया है इसलिए बुध के बली होने से त्वचा अच्छी रहती है। वहीं बुध के निर्बल होने से त्वचा संबंधी विकार भी होने लगते हैं।

Created On :   5 Oct 2018 2:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story