- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Viral video of snake who sat on the shiv pindi
दैनिक भास्कर हिंदी: करने लगा प्रार्थना, शिव पिंडी से घंटों लिपटा रहा नाग, VIDEO में देखें अद्भुत दृश्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दुनिया में चमत्कारों की कमी नही है। सर्प को भगवान शिव का अनन्य भक्त माना जाता है। वासुकी नाग को भोलेनाथ ने अपने गले का हार बनाया है। भगवान शिव और सर्प का अनोखा संगम साक्षात उस वक्त देखने मिला जब एक सांप शंकर भगवान की पिंडी से आकर लिपट गया। उसने इस दौरान किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। पास ही मौजूद पुजारी दूध से अभिषेक करते रहे और सांप पिंडी से लिपटा रहा। इस बीच वह कभी पुजारियों को देखता तो कभी वहां आने वाले भक्तों को कुछ देर के लिए लग रहा था मानों व वह भगवान शिव के सामने कुछ प्रार्थना करने आया है। यह दृश्य देखने वाले शिव का महिमा को एक बार फिर स्वीकार करने से खुद को रोक नहीं सके। इन दिनों यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां आपको बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक नाग-नागिन का जोड़ा करीब सात दिनों तक एक मढ़िया में शिव प्रतिमा के सामने बैठा रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने उन्हें वहां से हटाया था। यह दृश्य देखने के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होते थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।