अमेरिका के 'गाजा प्लान' से पलटा पाकिस्तान!: ट्रंप ने पाक के 100% सपोर्ट करने का किया था दावा, क्या अपनी बात से मुकर जाएंगे शहबाज - मुनीर?

ट्रंप ने पाक के 100% सपोर्ट करने का किया था दावा, क्या अपनी बात से मुकर जाएंगे शहबाज - मुनीर?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव जारी किया है। इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने अपनी सहमति जताई है। वहीं, इससे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका के गाजा प्लान पर पाकिस्तान 100 प्रतिशत समर्थन करेगा। दरअसल, ट्रंप के सामने नंबर बनाने के लिए शहबाज शरीफ ने उनके प्लान को सही बता दिया। हालांकि, उनके फैसले का पाकिस्तान की अवाम ने जमकर विरोध कर रही है। ऐसे में अपनी जनता के विरोध को देखते हुए अब शहबाज सरकार ट्रंप के प्रस्ताव पर यू-टर्न लेते दिखाई दे रहे है।


अमेरिका के गाजा प्लान से पाकिस्तान ने किया किनारा

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री इशाक डाक डार ने ट्रंप के 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव से पाकिस्तान को अलग कर दिया है। उन्होंने इसके के पीछेअमेरिका का दस्तावेज बताया है। वहीं ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस शांति समझौते के पक्ष में हैं।

ट्रंप के प्रस्ताव पर इशाक डार ने कहा, "हमने जो दस्तावेज भेजा था ये वो नहीं है। इस प्रस्ताव में कई ऐसी चीजें हैं, जिसे हम शामिल करना चाहते हैं। अगर वे शामिल नहीं हैं तो उन्हें शामिल किया जाएगा।" बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा में युद्धविराम के लिए पेश किए गए नए प्रस्ताव पर भारत, चीन, रूस समेत आठ अरब और मुस्लिम बहुल देशों ने सराहना की थी। इन देशों में शामिल पाकिस्तान अब अपने समर्थन से पीछे हटते दिखाई दे रहा है।

ट्रंप ने शहबाज-मुनीर को लेकर कही थी ये बात

बता दें, इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को बातचीत के लिए 'बेहद सक्रिय' विश्व नेताओं की गिनती में शामिल किया। ट्रंप ने कहा, "जिन लोगों का मैं जिक्र कर रहा हूं, उनमें से अधिकतर के साथ हमारे साथ थे। बाकी लोग फोन पर या अगले दिन मिले। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल शुरू से ही हमारे साथ थे, यह अविश्वसनीय है।"

इसके अलावा इशाक डार ने कहा कि ट्रंप की योजना में एक स्वतंत्र टेक्नोक्रेट के नेतृत्व वाली फिलिस्तीनी सरकार की स्थापना शामिल है, जिसकी देखरेख एक अंतरराष्ट्रीय निकाय करेगी, जिसमें ज्यादातर फिलिस्तीन को लोग शामिल होंगे। गाजा पाकिस्तानी सैनिक भेजने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा।

Created On :   1 Oct 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story