HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Haryana Board Class 10 results released
HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSHE) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए। नियमित उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम 64.59 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 69.86 और लड़कों का 60.27 प्रतिशत रहा। इस साल, हरियाणा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मार्च को शुरू हुईं थी। कुल 3,37,691 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 2,18,120 छात्र पास हुए हैं।

ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया
हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इनमें उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेहा और अंकिता हैं जबकि चहक और रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं शहरी क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत: 65.00% और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत: 64.39% रहा। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के पासिंग पर्सेंटेज में खासा अंतर नहीं है। सरकारी स्कूलों का पासिंग पर्सेंटेज 59.74 प्रतिशत रहा तो वहीं प्राइवेट स्कूलों को 69.51 प्रतिशत है।

रिजल्ट कहां चेक करें
परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - https://bseh.org.in पर जारी किए गए हैं। छात्र अपने स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर से HBSE ऐप डाउनलोड कर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। "10th Regular March 2020" को सिलेक्ट करें और फिर अपना रोल नंबर भरने के बाद सब्मिट बटन को क्लिक करें। इसके अलावा छात्र SMS – RESULTHB10 ROLLNUMBER – से 56263 पर भेज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Created On :   10 July 2020 6:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story