स्कूल में टीचर ने बच्चों के काटे बाल, परिजनों ने किया हंगामा

स्कूल में टीचर ने बच्चों के काटे बाल, परिजनों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क,नोएडा। नोएडा के एक स्कूल में एक टीचर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर 10 से 12 बच्चों के बाल काट दिए। इसको लेकर बच्चों के परिजनों ने गुरुवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर और परिजनों को लेकर थाने आ गई। टीचर ने बच्चों के परिजनों से माफी मांगी। उसके बाद स्कूल से टीचर को निकाल दिया गया।

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-168 के शांति इंटरनेशनल स्कूल की टीचर सुषमा ने कई बच्चों के बाल कैंची से काट दिए। जिसका विरोध बच्चों ने किया। फिर भी टीचर नहीं मानी और अनुशासनात्मक कार्रवाई के नाम पर बच्चों के साथ ऐसी हरकत की।

उन्होंने बताया कि बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध किया। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने टीचर को बाहर निकाल दिया। टीचर ने बच्चों के परिजनों से माफी भी मांगी। बाद में स्कूल प्रबंधन और परिजनों के बीच आपसी समझौता हो गया

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2023 3:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story