UPSC 2025: यूपीएससी के एग्जाम्स का टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कबसे होंगी दो पालियों में परीक्षाएं, देख लें पूरी डीटेल्स

यूपीएससी के एग्जाम्स का टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कबसे होंगी दो पालियों में परीक्षाएं, देख लें पूरी डीटेल्स
  • यूपीएससी एग्जाम की तारीखों का ऐलान
  • परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लाखों छात्र
  • जानें यूपीएससी से संबंधित जरूरी जानकारियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की तरफ से 25 मई को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा करवाई जाएगी। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठने वाले हैं या जिन्होंने भी अपना रजिस्ट्रेशन किया है, वे सब अपने ई-एडमिट कार्ड को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को अपना ई-एडमिट कार्ड अपने साथ रखना होगा और प्रिंटेड कॉपी के साथ अपनी एक फोटो और पहचान पत्र लाना जरूरी है। इन दोनों ही कागजात के बिना आपको एग्जाम देने के लिए परीक्षा केंद्र में ही प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यूपीएससी की तरफ से सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है, जिससे किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

कितनी पालियों में होंगे एग्जाम?

बता दें, यूपीएससी एग्जाम दो पालियों में होंगे। पेपर 1 (सामान्य अध्ययन) सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक होगा। वहीं, पेपर 2 (CSAT) दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा।

प्रीलिम्स क्या होता है?

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा यानि कि (Prelims) एक तरह की स्क्रीनिंग यानी छांटने की प्रक्रिया होती है। इसमें मिले नंबरों को लास्ट मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है। इसलिए इसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ ये तय करना होता है कि कौन-कौन उम्मीदवार मुख्य परीक्षा यानि कि (Mains) में बैठेगा। सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को रखा जाता है जो प्रीलिम्स पास कर पाते हैं। वहीं, जो आखिर में रैंक बनती है उसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर जोड़े जाते हैं।

क्या है एग्जाम का पैटर्न?

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में दो एमसीक्यू बेस्ड पेपर होते हैं, जिसमें से हर पेपर 200 मार्क्स का होता है। उनमें पहला पेपर जनरल स्टडीज (General Studies Paper-I) होता है, जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े सब्जेक्ट्स के साथ करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में (CSAT Paper-2), जिसे जनरल स्टडीज Paper-II के नाम से भी जाना जाता है। इसमें छात्रों की समझने की क्षमता, लॉजिकल थिंकिंग, मैथेमैटिकल स्किल्स और एनालिटिकल एबिलिटी का टेस्ट किया जाता है।

कब से शुरू होंगे एग्जाम्स?

दोनों ही एग्जाम्स हिंदी और इंग्लिश दोने ही भाषा में होते हैं और हर पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलता है। इसमें खास बात ये होती हैती है कि सिर्फ CSAT का पेपर क्वालिफिकेशन के लिए होता है और इस पेपर में पास होना बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं। CSAT पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी होते हैं। बता दें, मेन एग्जाम 22 अगस्त से शुरू होने के आसार हैं।

Created On :   18 May 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story